दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में वेग क्या है? वेग का मात्रक व इसके प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
वेग क्या है? (What is Velocity?)
“किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में एक निश्चित दिशा में चली गई दूरी को वस्तु का वेग (Velocity) कहते हैं।”
इसको अंग्रेजी के छोटे अक्षर ‘v’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, यह एक सदिश राशि है।
वेग = निश्चित दिशा में चली गई दूरी/समय
वेग का मात्रक
इसका एस.आई. पद्धति में मात्रक मीटर/सेकण्ड होता है, इसके अतिरिक्त मात्रक किमी/घण्टा तथा सेमी/सेकण्ड हैं।
More Information:- बॉयल का नियम
वेग के प्रकार (Types of Velocity)
यह निम्न प्रकार से हैं-
1.एकसमान वेग
जब कोई गतिमान वस्तु किसी निश्चित दिशा में, समान समय में समान दूरी तय करती है, तो उस वस्तु का वेग एकसमान वेग (Uniform Velocity) कहलाता है।
2.औसत वेग
किसी वस्तु द्वारा किसी समय में तय की गई कुल दूरी और कुल दूरी तय करने में लगा कुल समय का अनुपात वस्तु का औसत वेग (Average Velocity) कहलाता है।
3.असमान वेग
यदि कोई चल रही वस्तु एक निश्चित दिशा में समान समय में असमान दूरी तय करती है, तो उस वस्तु का वेग असमान वेग (Variable Velocity) कहलाता है।
4.तात्कालिक वेग
किसी क्षण पर अत्यन्त सूक्ष्म समय में किसी वस्तु द्वारा चली गई अत्यंत सूक्ष्म दूरी तथा सूक्ष्म समय के अनुपात को उस वस्तु का तात्कालिक वेग (Instantaneous Velocity) कहते हैं।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें, और अपने दोस्तों को शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-