No ratings yet.

सोर्स डाटा इनपुट डिवाइस (Source data input device)

Scanner

स्कैनर (Scanner)

यह एक इनपुट उपकरण है इसके द्वारा किसी लिखित दस्तावेज आकृति को कंप्यूटर में इनपुट किया जा सकता है जिस दस्तावेज या चित्र को स्केन करना हो उसे स्केनर की समतल सतह पर रख दिया जाता है। तथा स्केनर पर लगी लेंस व प्रकाश स्रोत द्वारा चित्र को फोटो सेंस करके बायनरी आंकड़ों में बदलकर कंप्यूटर की मेमोरी में पहुंचा दिया जाता है और इस चित्र को मॉनिटर की स्क्रीन पर देखा जा सकता है किसी स्केनर की गुणवत्ता प्रति इकाई क्षेत्र में उपस्थित की संख्या पर निर्भर करती हैं इससे रेजोल्यूशन कहते हैं

Scanner
Scanner
custom print service

सामान्यत यह दो प्रकार की स्केनर काम में लिए जाते हैं

custom print service
custom print service
  1. प्लेट बैड स्कैनर
  2. हैंड हेल्ड स्केनर

ऑप्टिकल मार्क रीडर (Optical mark reader)

Optical mark reader
custom print service

यह ( OMR) एक डिवाइस है जो किसी कागज की सीट पर पेंसिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति को दर्शाता है इसमें प्रकाश को प्रवाहित किया जाता है जिन स्थानों पर चिन नहीं होती वहां से प्रकाश गुजर जाता है और जहां पर चीन होते हैं वहां पर प्रकाश रुक जाता है इसका उपयोग पराया प्रतियोगिता परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने में किया जाता है।

ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical character reader)

Optical character reader
Optical character reader
custom print service

ओसीआर (OCR) में डाटा लिखने के लिए अक्षरों का एक मानक सेट होता है जिससे मसीना मनुष्य द्वारा पढ़ा जा सकता है इन्हें ओसीआर नामक कहा जाता है इसमें प्रत्येक अक्षर को एक प्रकाश स्रोत से प्रकाशित किया जाता है और ओसिया में नीचे रखी हुई फोटो सेंसेटिव मशीन पर प्राप्त कर पढ़ा जा सकता है।

custom print service


ओसीआर की विशेषताएं

custom print service
  1. इसकी गति बहुत अधिक होती है
  2. इसका प्रयोग करने पर डाटा पुनः तैयार नहीं करना पड़ता।
  3. डाटा मैन्युअल फीड नहीं किया जाता जिससे गलती होने की संभावना भी कम रहती है

मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर (Magnetic ink character reader)

Magnetic ink character reader)
Magnetic ink character reader)
custom print service

इस उपकरण का मुख्य तो उपयोग बैंकों में किया जाता है बैंक के चेक में नीचे एमआईसीआर (MICR) द्वारा बैंक की कोड संख्याएं ग्राहक खाता संख्या तथा बैंक की राशि प्रदर्शित की जाती है इसमें एक विशेष प्रकार की चुंबकीय सुई का प्रयोग किया जाता है जिसे चुंबकीय गुणों में आयरन ऑक्साइड लगा होता है किसी चेक को पढ़ने के लिए एमआईसीआर के नीचे से गुजारते हैं यहां रीडिंग हेड बड़े अंतराल को एक से रूप में वह छोटे अंतराल को 0 के रूप में पड़ता है।

(E) जॉय स्टिक (Joy stick)

joystick
joystick
custom print service

यहां एक सतह पर हनुमान आकृति होती है जिसे हाथ से पकड़ कर घुमाने से उसके अंदर लगी गेंद को घुमाया जाता है अनिल को घुमाने से स्क्रीन पर चलती हुई वस्तु की दिशा को आसानी से बदल सकता है इसलिए यह डिवाइस बच्चों के द्वारा कंप्यूटर पर वीडियो गेम्स खेलने की काम में ली जाती है वैसे अधिकांश तो गेम्स की बोर्ड द्वारा खेले जा सकते हैं परंतु जॉय स्टिक से खेलना सुविधाजनक होता है

(F) लाइट पेन (Light pen)

Light pen
Light pen
custom print service

इसका प्रयोग हम मानचित्र पर विशेष मार्ग लगाने के लिए जैसे क्रिकेट में दर्शकों को मैदान में गेंद की स्थिति वृत्त बनाकर दर्शाने के लिए आदि में किया जाता है।
इसको ग्राफिक टेबलेट भी कहा जाता है।

custom print service

(G) ऑप्टिकल बार रीडर OBR (Optical Bar reader)

Optical Bar reader
Optical Bar reader
custom print service

यह एक ऐसा इनपुट उपकरण है जो लाइनों के रूप में प्रदर्शित टाटा को पड़ सकता है जिन्हें बार कहते हैं यह अलग-अलग डाटा के लिए निश्चित किए होते हैं जो बार में किसी उत्पादन की विभिन्न सूचनाओं जैसे उत्पाद का मूल्य उत्पाद का नाम उत्पाद की तिथि आदि अंकित हो सकती है यह कोड मानवीय रूप से पढ़े नहीं जा सकते इस डिवाइस का लाभ यह है कि बिल बनाते समय ऑपरेटर को उत्पाद संबंधी डाटा फीड नहीं करने पड़ते हैं वह br100 तो ही इन डाटा को कंप्यूटर में फिट कर देता है जिससे गलती होने की संभावना नहीं रहती है वह भी आर को शॉपिंग मॉल मेडिकल स्टोर आदि में काम में लिया जाता है

One thought on “सोर्स डाटा इनपुट डिवाइस (Source data input device)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *