ध्रुवता क्या है? इसके प्रकार
Polarity kya hai in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में ध्रुवता क्या है? इसके प्रकार व इसके सलेक्शन या चुनाव के बारे में बताया है।
ध्रुवता क्या है?
“किसी विद्युत सर्किट में बहने वाली विद्युत धारा की दिशा को ध्रुवता (Polarity) कहते हैं।”
यह केवल डी.सी. वैल्डिंग मशीनों में ही होती है, क्योंकि जब हम विद्युत को जिस दिशा में फ्लो कराते हैं। वह उसी दिशा में फ्लो करता है, अपने आप दिशा नहीं बदलता है।
ध्रुवता ए.सी. वैल्डिंग मशीनों में नहीं होती है। क्योंकि इसमें विद्युत अपनी दिशा अपने आप बदलता रहता है।
ध्रुवता का चुनाव (Selection of Polarity)
इसका सलेक्शन या चुनाव इलेक्ट्रोड के अनुसार किया जाता है। कि हमें सरल ध्रुवता या विपरीत ध्रुवता का उपयोग करना है।
ध्रुवता के प्रकार (Types of Polarity)
यह मुख्यत: दो प्रकार की होती है, जो कि निम्न प्रकार से है-
1.सरल ध्रुवता
इस प्रकार की ध्रुवता का उपयोग भारी जॉबों पर वैल्डिंग करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार की ध्रुवता में जॉब को धनात्मक और इलेक्ट्रोड को ऋणात्मक रखा जाता है। जिसके कारण जॉब पर 66% ताप और इलेक्ट्रोड पर 34% तापमान जनरेट या उत्पन्न होता है।
महत्वपूर्ण लिंक: इनसाइड कैलिपर क्या है?
2.विपरीत ध्रुवता
इस प्रकार की ध्रुवता का उपयोग नॉन फेरस धातुओं, कास्ट आयरन, हार्ड फेसिंग, पतली चादरों, स्टेनलैस स्टील व एल्युमीनियम जैसी धातुओं पर वैल्डिंग करने के लिए किया जाता है। जब किसी स्थान पर पोजीशन वैल्डिंग करनी होती है, तो वहां पर भी इसी का उपयोग किया जाता है।
इसमें इलेक्ट्रोड ज्यादा पिघलता है, क्योंकि इसमें जॉब को ऋणात्मक और इलेक्ट्रोड को धनात्मक रखा जाता है। जिसके कारण इलेक्ट्रोड पर 66% व जॉब पर 34% तापमान उत्पन्न या जनरेट होता है। इसमें डी. सी. का उपयोग अधिक व ए. सी. का कम किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको ध्रुवता क्या है? व इसके प्रकार पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
More Information:- चिपिंग क्या है?
My Website:- iticourse.com
महत्वपूर्ण लिंक: तांबा क्या है? और इसके उपयोग
One thought on “रैस्ट किसे कहते हैं? | रैस्ट के प्रकार | रैस्ट की सुरक्षा सावधानियां”