दोस्तों, मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम पर आपका स्वागत है, आज मैंने इस पोस्ट में लेथ मशीन कटिंग टूल्स की जानकारी दी है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
लेथ मशीन कटिंग टूल्स
लेथ मशीन में प्रयोग होने वाले लेथ कटिंग टूल्स निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- टर्निंग टूल
- चैम्फरिंग टूल
- फेसिंग टूल
- ग्रूविंग टूल
- थ्रेड कटिंग टूल
- फॉर्मिंग टूल
- बोरिंग टूल
- पार्टिंग ऑफ टूल
- काउंटर बोरिंग टूल
- शोल्डर टर्निंग टूल
- अंडरकटिंग टूल
- फीड लगाने की विधि के अनुसार
- राइट हैंड टूल
- लेफ्ट हैंड टूल
- राउंड नोज
1.टर्निंग टूल
यह टूल भी मुख्यत: मार्केट में दो प्रकार के होते हैं, और इनका प्रयोग भी लेथ मशीन पर अधिक किया जाता है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
1.1रफ टर्निंग टूल
इस टूल का उपयोग कम समय में अधिक धातु को उतारने या टर्निंग करने के लिए किया जाता है। इसका कटिंग एंगल इतना दिया गया होता है, कि इसको अधिक दबाव के साथ चलाने आसानी से धातु को काटना है।
1.2फिनिश टर्निंग टूल
इस टर्निंग टूल का उपयोग धातु की पतली परत उतारने के लिए किया जाता है, इसके उपयोग से धातु या जॉब की सर्फेस को काम योग्य या चिकना बनाया जाता है।
2.चैम्फरिंग टूल
चैम्फरिंग टूल के स्थान पर टर्निंग टूल का उपयोग किया जाता है। जब कटिंग किनारों को चैम्फर के कोण पर सेट किया जाता है। जहां बड़ी संख्या में चैम्फर का काम किया जाना है।
3.फेसिंग टूल
इस टूल की मदद से धातु के किनारे की धातु को हटाकर चिकना बनाया जाता है। इसमें किसी भी टॉप रैक एंगिल की आवश्यकता नहीं होती है। यह हाई स्पीड स्टील का बना होता है।
इस टूल में दो कटिंग एज होती हैं, जिसमें से साइड कटिंग एज का कोण 2° डिग्री तथा एंड कटिंग एज का कोण 34° होता है। इसको काम के लिए इस प्रकार सेट किया जाता है, कि 60° डेड सेंटर के बीच के स्थान में समायोजित किया जा सकता है, जिससे दोनों तरफ 2° का क्लीयरेंस रह जाता है।
यह टूल मार्केट में शैंक के आधार पर 20×20 मिमी, 25×25 मिमी, 32×32 मिमी, 40×40 मिमी व 50×55 मिमी।
लंबाई के आधार पर 125 मिमी, 140 मिमी, 170 मिमी, 200 मिमी, 240 मिमी तथा नोज रेडियस में 0.5 से 1.6 मिमी में मिलते हैं।
4.ग्रूविंग टूल
इस टूल को काटने वाले किनारों को काटे जाने वाले खांचे के आकार के अनुसार चौकोर, गोल या “वी” आकार का बनाया जाता है।
5.थ्रेड कटिंग टूल
यह कटिंग टूल दो प्रकार के होते हैं, जिसमें से एक एक्सटर्नल थ्रेड कटिंग टूल व दूसरा इंटर्नल थ्रेड कटिंग टूल है-
5.1एक्सटर्नल थ्रेड कटिंग टूल
इस प्रकार की थ्रेडिंग करने के लिए सिंगल प्वॉइंट थ्रेड कटिंग टूल का उपयोग किया जाता है। इसके द्वारा बी.एस.डब्ल्यू, मीट्रिक व ‘वी’ थ्रेड बनाई जाती हैं।
टूल की आकृति टूल की नोज पर उपस्थित कोण द्वारा निर्धारित किया जाता है। इसकी नोज का कोण मीट्रिक पद्धति के लिए 60° और बी.एस.डब्ल्यू. थ्रेड के लिए 55° हो सकता है।
5.2इंटर्नल थ्रेड कटिंग टूल
इस टूल की कटिंग एज एक्सटर्नल थ्रेड कटिंग टूल के समान होती है। इस टूल का फ्रंट क्लीयरेंस एंगल एक बोरिंग टूल के समान पर्याप्त बढ़ा हुआ होता है।
6.फॉर्मिंग टूल
एक साधारण लेथ टर्निंग टूल उस उद्देश्य को अलग कर सकता है जहां एक कॉपी अटैचमेंट का उपयोग टेम्पलेट के रूप को पुन: पेश करने के लिए किया जाता है। फ्लैट फॉर्मिंग टूल दो प्रकार के होते हैं:-
- सिंपल फॉर्मिंग टूल
- फ्लैट डोवेटेल फॉर्मिंग टूल
7.बोरिंग टूल
यह लेफ्ट हैंड टर्निंग टूल के समान होता है, इस टूल को शैंक या बोर बार के जरिए से लेथ में वर्क करने के लिए पकड़ा जाता है।
बोरिंग टूल हाई स्पीड स्टील का बना होता है, इसको काम में लाने के लिए एक बोरिंग बार में डाला जाता है। बोरिंग बार माइल्ड स्टील से बना होता है, जिसमें छेद या स्लॉट बने होते हैं। इन छेदों के माध्यम से ही बोरिंग टूल को समायोजित किया जाता है।
8.पार्टिंग ऑफ टूल
यह सामान्यतः फोर्ज्ड टूल होता है, इस टूल का उपयोग सीमेंटेड कार्बाइड टिप वाले टूल के लिए बिट के रूप में किया जाता है। न्यूनतम धातु को हटाने के लिए पार्टिंग ऑफ टूल को जितना संभव हो उतना संकीर्ण बनाया जाता है।
इस टूल की कटिंग एज की चौड़ाई केवल 3 मिमी से 12 मिमी तक होती है।
दोस्तों, यदि आपको लेथ मशीन कटिंग टूल्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
More Information:- लेथ के बारे में
4 thoughts on “लेथ मशीन कटिंग टूल्स”