• Home
  • /
  • iti course
  • /
  • क्या ITI करने के बाद प्राइवेट या सरकारी नौकरी मिलेगी?
No ratings yet.

क्या ITI करने के बाद प्राइवेट या सरकारी नौकरी मिलेगी?

iti full form

नमस्कार मेरा नाम राजेन्द्र सिंह है। ओर मे उत्तराखंड का रहने वाला हूँ। ओर मे आज आपके इस सवाल का जब दूंगा की आईटीआई का कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी या प्राइवेट की नोकरी मिलेगी, ओर कितनी तनख्वा या सेलेरी मिलेगी। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढिए तो चलिए सुरू करते है आज का जवाब।

आईटीआई पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के पास जारी रखने के लिए अकादमिक और नौकरी उन्मुख दोनों संभावनाएं हैं। आईटीआई पास करने वाले उम्मीदवार उन्नत प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में विशेष अल्पकालिक पाठ्यक्रम के लिए जा सकते हैं या उन पाठ्यक्रमों के लिए जो विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो विदेशी स्थान पर नौकरी चाहते हैं, उम्मीदवार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जैसे उच्च अध्ययन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। चूंकि इंजीनियरिंग (सर्वेक्षक, टर्नर, हार्डवेयर फिटर, मैकेनिक्स, आदि) और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों (शिल्पकार, फैशन प्रौद्योगिकी, बागवानी, बीमा एजेंट, आदि) दोनों के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में नौकरी के प्रचुर अवसर हैं।

iti full form

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना जैसे केंद्र / राज्य सरकार के संगठन विभिन्न ट्रेडों के आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अवसर प्रदान करते हैं। साथ ही उम्मीदवारों के पास निजी क्षेत्र में भी पर्याप्त अवसर हैं। साथ ही आईटीआई योग्य लोग अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं जैसे घुमावदार दुकानें खोल सकते हैं, मोटर गैरेज शुरू कर सकते हैं या कार्यशालाओं की मरम्मत कर सकते हैं, जनरेटर आदि संचालित कर सकते हैं। कुशल श्रमिकों के लिए विदेशों में भी उज्ज्वल अवसर हैं।

आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी नोकरी के लिए बहुत सारे सरकारी डिपार्ट्मन्ट मे नोकरी निकलती रहती है । जो की अलग अलग के ट्रैड के हिसाब से नोकरी के लिए वैकन्सी आती है। लगभग सभी ट्रेड के रैलवे मे ज्यादा से ज्यादा सरकारी नोक्रिया निकलती रहती है। आप इससे भ भर्ती हो सकते हो ओर बहुत सारी प्राइवेट कंपनी भी आपको 1 से 2 साल के लिए भी नोकरी देती रहती है। जिसमे आप बहुत कुछ सीख भी सकते है।

ओर इसके साथ साथ आप सरकार की अप्परेंटिक स्कीम से सरकारी या प्राइवेट कंपनी मे ट्रैनिंग ले सकते है। जिससे आप अपनी skill को बड़ा सकते है, ओर अनुभव ले सकते है। ये आगे के समय आपकी तनख्वा को बढ़ाने मे मदद कर सकता है। अगर आपका कुछ सुझाव या सवाल है तो हमे कमेन्ट मे बताइए।

5 thoughts on “क्या ITI करने के बाद प्राइवेट या सरकारी नौकरी मिलेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *