कंप्यूटर के विभिन्न भाग जिनसे मिलकर कंप्यूटर बनता है इनमें इनपुट आउटपुट सीपीयू आदि शामिल है इन हार्डवेयर को निर्देशों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जो कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहलाता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रमुख उपकरण निम्न है
- इनपुट उपकरण (Input device)
- आउटपुट उपकरण (Output device)
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit)
(A) मेमोरी (Memory)
(i) प्राइमरी मेमोरी (Primary memory)
(ii) सेकेंडरी मेमोरी (Secondary memory)
(B) कंट्रोल इकाई (Control unit)
(C) अर्थमैटिक एवं लॉजिक यूनिट (Economic and logic unit)
इनपुट उपकरण (Input Device)
इनपुट ऐसे उपकरण हैं जिनके द्वारा सूचना कंप्यूटर के सीपीयू में भेजी जाती है यह सूचना टेक्स्ट आवाज या पिक्चर के रूप में भेजी जाती है अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग इनपुट उपकरण होते हैं इनपुट उपकरणों द्वारा कंप्यूटर प्रयोग करता से संपर्क करता है यह पेरीफेरल उपकरण भी कहलाते हैं ।
- ऑनलाइन इनपुट उपकरण ( Online input device)
- सोर्स डाटा इनपुट उपकरण ( Source data input device)
- ऑफलाइन इनपुट उपकरण ( Offline input device)
3 thoughts on “कम्प्यूटर हार्डवेयर (Hardware of the Computer )”