• Home
  • /
  • Fitter course
  • /
  • Welder
  • /
  • ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ व हानियां
No ratings yet.

ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ व हानियां

ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ व हानियां

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ व हानियां के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ

  • इस वेल्डिंग की कार्यदक्षता अधिक (85%) होती है।
  • इस वेल्डिंग में उपयोग होने वाले ट्रांसफार्मर की कीमत कम होती है।
  • ए. सी. आर्क वेल्डिंग में कम आवाज होती है।
  • इस वेल्डिंग में उपयोग होने वाले ट्रांसफार्मर में घूमने वाले भाग नहीं होते हैं और इसके मेन्टिनेन्स में कम कीमत लगती है।
  • इसमें आर्क ब्लो की समस्या कम होती है।
Advantages and Disadvantages of AC Arc Welding
AC Arc Welding

ए. सी. आर्क वेल्डिंग की हानियां

  • इस वेल्डिंग में वेल्डर को करंट लगने की संभावना अधिक होती है।
  • इस वेल्डिंग का उपयोग सिर्फ उस स्थान पर करना संभव होता है, जहां पर विद्युत भरपूर मात्रा में उपलब्ध होती है।
  • ए. सी. आर्क वेल्डिंग के द्वारा पतली शीटों, कास्ट आयरन, पाइप व अलौह धातुओं की वेल्डिंग करना कठिन होता है।
  • इस वेल्डिंग में बिना फ्लक्स के इलेक्ट्रोड उपयोग नहीं कर सकते हैं।

दोस्तों, यदि आपको ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ व हानियां पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

More Information:- आर्क वेल्डिंग में सावधानियां

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

3 thoughts on “ए. सी. आर्क वेल्डिंग के लाभ व हानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *