दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में विद्युत चुम्बक रिले क्या है? इसके उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
विद्युत चुम्बक रिले क्या है? (Electromagnetic Relay kya hai?)
वह युक्ति जिसकी सहायता से एक विद्युत सर्किट में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा से दूसरे विद्युत सर्किट को खोला या बंद किया जा सके, विद्युत चुम्बक रिले (Electromagnetic Relay) कहलाती है।
विद्युत चुम्बक रिले का उपयोग
यह निम्न प्रकार से हैं-
- इसका उपयोग ओवरलोड करंट से डी.सी. और ए.सी. विद्युत मीटर की सुरक्षा के लिए किया जाता है।
- ओवरलोड और दोष धारा से विद्युत पैनल, विद्युत लाइनों की सुरक्षा के लिए किया जाता है।
- इसका उपयोग रेफ्रीजिरेटर, एयर कण्डीशनर, वाटर कूलर आदि की लो वोल्टेज की सुरक्षा हेतु।
- टेलीविजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की ओवर वोल्टेज से सुरक्षा के लिए किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको विद्युत चुम्बक रिले पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- मैक्सवेल का कॉर्क-स्क्रू नियम
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
3 thoughts on “विद्युत चुम्बक रिले क्या है?”