ड्रिल क्या है?
“किसी जॉब या वस्तु पर छिद्र (Hole) करने के लिए ड्रिलिंग औजारों की आवश्यकता पड़ती है कार्यशाला में छिद्र करने के लिए जिस ड्रिलिंग औजार का प्रयोग किया जाता है उसे ड्रिल (Drill) कहते हैं”।
More Information:-आउटसाइड माइक्रोमीटर के बारे में
ड्रिलिंग क्या है?
“जिस क्रिया के द्वाराdrill व ड्रिलिंग मशीन से गोल सुराग बनाया जाते हैं, उसे ड्रिलिंग (Drilling) कहते हैं”। अतः ड्रिलिंग वह मशीनिंग क्रिया है। जिसके द्वारा किसी ठोस पदार्थ में टूल तथा कार्य में से किसी एक को घुमाव गति तथा अक्षीय गति देकर छेंद किए जाते हैं। कटिंग टूल को दोनो प्रकार की गतियाँ देते हुए कार्यखण्ड (जॉब) को स्थिर रखकर ड्रिलिंग क्रिया को ड्रिलिंग मशीनों पर किया जाता है। इसके विपरीत कार्यखण्ड को घुमाव गति और कटिंग टूल को अक्षीय गति देते हुए ड्रिलिंग क्रिया लेथ मशीन पर की जाती है। ड्रिलिंग आपरेशन में प्रयोग होने वाले कटिंग टूल को ड्रिल कहते हैं।
ड्रिल टूल का मैटीरियल(Material Of Drill Tool)
ड्रिल प्रायः हाईकार्बन स्टील (High carbon steel) या हाई स्पीड स्टील से बनाए जाते हैं। हाईकार्बन स्टील के ड्रिल मुलायम धातुओं के लिए और हाई स्पीड स्टील के ड्रिल कठोर धातुओं के लिए प्रयोग किया जाता है। और उत्पादन (Production) के लिए कार्बाइड टिप वाले drill प्रयोग किए जाते हैं।
Drill Ko hindi me:-मरोड़ी वर्मा कहते हैं।
ड्रिल के प्रकार
यह दो प्रकार के होते हैं-
(1.)आकृति के आधार पर(On The Basis Of Shape)
- फ्लैट – (FlatDrill)
- स्ट्रेट फ्लूटेड – (Straight Fluted Drill)
- टि्वस्ट -(Twist Drill)
- टेपर शैंक कोर -(Taper Shank Core Drill)
- ऑयल होल -(Oil Hole Drill)
- सेन्टर -(Centre Drill)
- काउण्टर बोर -(Counter Bore Drill)
- मल्टी-डायमीटर -(Multi-Diameter Drill)
- काउण्टर सिंक -(Counter Shink Drill)
(2.)आकार के आधार पर(OnThe Basis Of Size)
- मिलीमीटर आकार के (Millimeter Size Drill)
- इंच आकार के (Inch size Drill)
- नम्बर आकार के (Number Size Drill)
- अक्षर आकार के (Letter Size Drill)
More Information:-आउटसाइड माइक्रोमीटर के बारे में
Thanks sar ji
Badiya