दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में धारामापी क्या है? धारामापी का सिद्धांत और इसके प्रकार के बारे में बताया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
धारामापी क्या है? (Galvanometer kya hai?)
किसी विद्युत परिपथ में न्यूनतम विद्युत धारा को मापने के लिए जिस युक्ति का उपयोग किया जाता है, उसे धारामापी (Galvanometer) कहते हैं।
यह एक धारामापी यंत्र है, इसके द्वारा विद्युत धारा को बहुत कम लगभग 10–⁶ तक माप सकते हैं।
धारामापी अंग्रेजी भाषा में ‘गैल्वेनोमीटर’ कहते हैं, इसको अंग्रजी के बड़े अक्षर ‘G’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
धारामापी का सिद्धांत
यदि किसी समान या नियत चुम्बकीय क्षेत्र में एक कुण्डली रखी जाए और इस कुंडली में धारा को प्रवाहित किया जाए तो कुंडली पर एक बल आघूर्ण काम करता है तथा इस बल आघूर्ण का मान कुण्डली में प्रवाहित धारा के परिमाण पर निर्भर करता है अर्थात् जितनी अधिक धारा प्रवाहित होती है उतना ही अधिक कुंडली पर बल आघूर्ण का मान होता है।
धारामापी के प्रकार
यह दो प्रकार का होता है, जो कि निम्न प्रकार से है-
1.चल चुम्बक धारामापी
इस प्रकार के धारामापी में कुंडली स्थिर होती है और चुंबक विक्षेपित होता है।
2.चल कुंडली धारामापी
इस प्रकार के धारी मापी में चुम्बक स्थिर होता है और कुंडली विक्षेपित होती है। यह धारामापी दो प्रकार की होती है, जो कि निम्न प्रकार से है-
- निलंबित कुंडली धारामापी
- कीलकित कुंडली धारामापी
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें। हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) व इंस्टाग्राम (Instagram) को ज्वॉइन करें।
More Information:- अमीटर किसे कहते हैं?
5 thoughts on “धारामापी क्या है?”