अमीटर किसे कहते हैं?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में अमीटर किसे कहते हैं? धारामापी का अमीटर में रूपांतरण इत्यादि के बारे में बताया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
अमीटर किसे कहते हैं?
अमीटर एक ऐसी युक्ति है, जिसका उपयोग किसी विद्युत परिपथ में बहने वाली धारा का मान मापने या ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
अमीटर बहुत कम प्रतिरोध वाली युक्ति होती है, इसको किसी परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा को मापने के श्रेणीक्रम में लगाया जाता है।

अमीटर का प्रतिरोध कम से कम रखा जाता है, ऐसा इसलिए किया जाता है, कि अमीटर का प्रतिरोध जितना कम होगा। उतना ही सही धारा को मापेगा।
किसी आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य है।
धारामापी का अमीटर में रूपांतरण
धारामापी का अमीटर में रूपांतरण करने के लिए उसके समांतर क्रम में एक सूक्ष्म प्रतिरोध का तार (micro resistance coil) लगा दिया जाता है जिसे शंट कहते हैं।
किसी परिपथ में प्रतिरोध का संयोजन समांतर क्रम में करने का यह उद्देश्य होता है कि पूरे परिपथ का समतुल्य प्रतिरोध उन दोनों प्रतिरोध से भी छोटा हो जाए।
अमीटर का प्रतिरोध शंट के प्रतिरोध से कम होता है।
इन्हें भी पढ़ें:- ओम का नियम किसे कहते हैं?
दोस्तों, यदि आपको अमीटर किसे कहते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- डेनियल सेल किसे कहते हैं?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
इन्हें भी पढ़ें:- फीलर गेज के बारे में
3 thoughts on “अमीटर किसे कहते हैं?”