नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राजेंद्र सिंह है, और मैं उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला हूं और मैं आज आपको बताने वाला हूँ की आईटीआई कोर्स की सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सा है। इसके बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
दोस्तों कोई भी ट्रैड अपने मे एक महत्व रखती है। यह आपको सुनिश्चित करना होता है की आपकी इच्छा किस प्रकार के ज्ञान को सीखने मे है। फिर आप उसके हिसाब से अपने कोर्स के ट्रैड (Trade) का चयन कर सकते है। ओर आप अगल- अलग हिसाब से भी ट्रैड का चयन कर सकते है । जैसे की अगर आपको काम समय मे कोर्स करना है तो उसके लिए कुछ ट्रैड (Trade) जैसे वेल्डर, कोपा आदि ले सकते है।
पहले सुनिश्चित करें कि आप इसे करना चाहते हैं या नहीं? क्योंकि ज्यादातर छात्र टाइम पास या बैकअप कोर्स के लिए इस कोर्स मे शामिल होते हैं। मुझे लगता है कि किसी भी क्षेत्र में बुनियादी ज्ञान के लिए आईटीआई (ITI) सबसे अच्छा है। आईटीआई (ITI) के बाद आप डिप्लोमा, ND, B.E कर सकते हैं। यदि आप किसी विशेष क्षेत्र में सिद्धांत ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं।
और सर्वोत्तम व्यापार के संबंध में मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह आप पर निर्भर है, अपनी रुचि और पाठ्यक्रम की अवधि के अनुसार चुनें। यदि आप अपनी रुचि के क्षेत्र में अच्छी तरह से पढ़ेंगे और समझेंगे तो कोई भी आपको नौकरी पाने या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से नहीं रोकेगा। मैं जुलाई 2010 में डीजल मैकेनिक से पास आउट हुआ था। मुझे 3 महीने बाद टाटा मोटर्स में नौकरी मिली, उसके बाद फोर्ड इंडिया प्रा। लिमिटेड और अब ओएनजीसी में काम कर रहे हैं। तो सबसे अच्छा व्यापार आपकी रुचि है और अपनी रुचि के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का काम पसंद करते हैं ITI शिक्षा छोटे से बड़े व्यापार को डिजाइन कर रही है। माना जाता है कि फिटर, मेचिनिस्ट, टर्नर ट्रेड में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में भी डिवीजन इस तरह है।
दरअसल आईटीआई के हर ट्रेड का एक खास क्षेत्र में अपना दायरा होता है। यदि आप इसमें से सर्वश्रेष्ठ चुनने में भ्रमित हैं। फिर आपको अपनी रुचि का पता लगाने की जरूरत है। क्योंकि अगर आप अपना दिलचस्प काम करते हैं तो आप उसे पूरी लगन से जारी रख सकते हैं और आप एक दिन सफल होंगे।
लेकिन अगर आप किसी सुझाव से आईटीआई ट्रेडों को चुनते हैं तो हो सकता है कि आपने एक अच्छा ट्रेड चुना हो लेकिन आपको उस काम में कोई दिलचस्पी नहीं है। यह आपके लिए समस्या पैदा करेगा। इसलिए आईटीआई ट्रेड चुनने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी रुचि उस क्षेत्र में है। यदि आप आईटीआई ट्रेड के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो आप गिबेन लिंक से चेक आउट कर सकते हैं।
आईटीआई में सभी ट्रेड अच्छे होते हैं लेकिन चुनिंदा ट्रेड (Trade) वे होते हैं जिनमें उद्योगों की अधिक आवश्यकता होती है और अधिक प्रावेट/सरकारी नौकरियां उपलब्ध होती हैं। मेरी जानकारी के अनुसार मैं आपको कुछ बेहतरीन ट्रेड का सुझाव देता हूं।
- इलेक्ट्रीशियन
- मशीनिस्ट
- ड्राफ्ट्समैन
- फिटर
- कोपा
ज्ञान के अनुसार ये कुछ व्यापार सर्वोत्तम हैं, क्योंकि मेरे मित्र प्रावेट और सरकारी क्षेत्र में उपरोक्त सभी ट्रेडों में नौकरी कर रहे हैं।
Hi