(2.5★/4 Votes)

8th पास आईटीआई कोर्स

8th पास आईटीआई कोर्स

दोस्तों, आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका फिर से स्वागत है, आज आपको सीखने को मिलेगा कि आप यदि 8th पास कर चुके हो और आईटीआई करना चाहते हो तो आप किस ट्रेड से कर सकते हो।

8th क्लास पास आईटीआई कोर्स

दोस्तों, आप या आपके घर में किसी सदस्य ने 8th पास कर लिया है और वह आईटीआई करना चाहते हो तो आप निम्न में से किसी एक ट्रेड से आईटीआई कर सकते हैं।

8th pass iti course
8th Pass ITI Courses

आईटीआई ट्रेड दो प्रकार की होती हैं, जिसमें से एक टेक्नीशियन तथा दूसरी नॉन टेक्नीशियन है। जिसके बारे में भी नीचे बताया है-

1.फैंसी फैब्रिक की बुनाई

यह कपड़े बुनाई वाली ट्रेड है, यह नॉन टेक्नीशियन या नॉन इंजीनियरिंग में आती है। इस ट्रेड की समय अवधि 1 वर्ष है। यह ट्रेड गर्ल्स के लिए अच्छी है।

2.काटना और सिलाई (cutting and sewing)

इस ट्रेड में कपड़े को काटना व सिलाई करने के बारे में बताया जाता है और सिखाया भी जाता है। यह नॉन इंजीनियरिंग की श्रेणी में आती है।

cutting and sewing
Cutting and Sewing

इस ट्रेड की समय अवधि 1 वर्ष की है। यह भी ट्रेड गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

3.वायरमैन इंजीनियरिंग

इस ट्रेड में इलेक्ट्रीशियन से संबंधित सभी जानकारी दी जाती हैं। यह एक इंजीनियरिंग कोर्स है, इस कोर्स की समयावधि 2 वर्ष है।

4.बुक बाइंडर

बुक बाइंडर को हिंदी में जिल्दसाजी कहते हैं। इस ट्रेड में बुक्स के सभी पन्नों को एकत्र करके बुक बनाने के बारे में सिखाया व जानकारी दी जाती है।

Book Binder
Book Binder

हम सभी लोग अभी तक जितनी बुक पढ़ते हुए आए हैं। उन सभी बुक को बुक बाइंडर ने पन्नों को क्रम से लगाकर बनाया है। यह एक नॉन इंजीनियरिंग कोर्स या ट्रेड है। इस ट्रेड की समयावधि 1 वर्ष की है।

5.पैटर्न मेकर इंजीनियरिंग

यह एक इंजीनियरिंग ट्रेड है, इसमें डिजाइन से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस ट्रेड की समयावधि 2 वर्ष की है।

6.प्लम्बर इंजीनियरिंग

इस ट्रेड में पाइप फिटिंग की जानकारी दी जाती है। यह एक इंजीनियरिंग ट्रेड है, इसकी समयावधि 1 वर्ष की है।

7.मैकेनिक ट्रैक्टर

इसमें ट्रैक्टर से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस ट्रेड की समयावधि 1 वर्ष की है।

8.बढ़ई इंजीनियरिंग

इसमें लकड़ी के प्रोडक्ट को बनाने की जानकारी दी जाती है। यह एक इंजीनियरिंग ट्रेड है, इस ट्रेड की समयावधि 1 वर्ष है।

carpenter engineering
Carpenter Engineering

9.वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) इंजीनियरिंग

इस ट्रेड में वेल्डिंग से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह एक इंजीनियरिंग ट्रेड है। ट्रेड की समयावधि 1 वर्ष है।

welder Engineering
Welder

10.कढ़ाई और सुई कार्यकर्ता

इस ट्रेड में कढ़ाई से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह एक नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड है। इसकी समयावधि 1 वर्ष है।

दोस्तों, यदि आपको 8th क्लास पास आईटीआई कोर्स की पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं

2 thoughts on “8th पास आईटीआई कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *