No ratings yet.

कंप्यूटर की सीमाएं (limitations of the Computer)

Computer limitations

कंप्यूटर की भी एक इलेक्ट्रिक मशीन जो की कार्य को एक निश्चित सीमा तक ही कर पता है और वह इससे ज्यादा ना सोच सकता है ना कर सकता है ? आगे विस्तार में बताया है।

Computer limitations
कंप्यूटर की सीमाएं Computer limitations
custom print service

कंप्यूटर (Computer) की सीमाएं निम्न प्रकार है।

custom print service
custom print service
  1. कंप्यूटर (Computer) में स्वयं सोचने वह समझने की क्षमता नहीं होती है वह केवल दिए गए निर्देशों पर कार्य करता है यदि दिए गए निर्देश सही है तो परिणाम सही मिलते हैं अन्यथा नहीं।
  2. यदि किसी विषय पर चर्चा करनी हो तो इस स्थिति में कंप्यूटर कार्य नहीं करता जैसे मानव अपनी कल्पना शक्ति का उपयोग करते हैं।
  3. कंप्यूटर (Computer)पर प्रोग्रामिंग करना कठिन कार्य है प्रोग्रामिक के लिए एक अच्छे ज्ञाता का होना आवश्यक है।
  4. कंप्यूटर (Computer) तकनीक में बहुत जल्दी बदलाव होता है जिससे पुराने कंप्यूटर जल्दी ही कम उपयोग के रह जाते हैं। और उनकी कार्य क्षमता भी सीमित हो जाती है। इस कारण समय-समय पर कंप्यूटर के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की आवश्यकता पड़ती है जो कि बहुत महंगा पड़ता है।
  5. जब कंप्यूटर (Computer)में डाटा वह महत्वपूर्ण सूचनाएं संग्रहित (store) की जाती है तो उनकी सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है अन्यथा कंप्यूटर वायरस (Computer virus) के द्वारा किसी भी क्षण महत्वपूर्ण-महत्वपूर्ण सूचनाओं को क्षति पहुंचाई जा सकती है।
  6. समय के साथ बैंकों व्यवसाय आज मैं कंप्यूटर (Computer) द्वारा धोखाधड़ी के किस भी होते हैं।

Read more: कंप्यूटर में डाटा प्रवाह (IPO)

custom print service

4 thoughts on “कंप्यूटर की सीमाएं (limitations of the Computer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *