Apply Free Online Mock Test
  1. Home
  2. /
  3. Employability skills
  4. /
  5. कंप्यूटर के अनुप्रयोग ( Applications of the Computer )
कंप्यूटर के अनुप्रयोग ( Applications of the Computer )

कंप्यूटर के अनुप्रयोग ( Applications of the Computer )

कंप्यूटर के अनुप्रयोग का अर्थ हे की कम्प्यूटर का प्रयोग किन-किन क्षेत्रों में किया जाता है ? तो कम्प्यूटर का प्रयोग अनेको क्षेत्रों में किया जा रहा है। वर्तमान समय में, शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां पर कम्प्यूटर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। निम्नलिखित क्षेत्रों में कम्प्यूटर का अत्यधिक अनुप्रयोग किया जा रहा है।

कंप्यूटर के अनुप्रयोग ( Applications of the Computer )
कंप्यूटर के अनुप्रयोग ( Applications of the Computer )

कंप्यूटर की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता निम्न प्रकार हैं-

  1. शिक्षा में ( In education )-कंप्यूटर का शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान है विद्यालयों में छोटी कक्षाओं से ही छात्रों को कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाने लगा है बड़ी कक्षाओं के छात्र कंप्यूटर का उपयोग करके विभिन्न विषय पर सकते हैं तथा अपनी समस्याओं का हल कंप्यूटर से पा सकते हैं।
  2. व्यवसाय में ( in business)-कंप्यूटर का उपयोग व्यापार बहुतायत में किया जा रहा है ग्राहकों के पत्ते का कच्चे माल का रिकॉर्ड स्टाफ की जानकारी कर्मचारियों के वेतन बिलारी का कार्य कंप्यूटर से किया जा सकता है जिससे समय पर सूचना मिलने के साथ साथ कार्य भी तीव्र गति से होने लगा है इससे व्यापार में लाभ हानि की जानकारी भंडार के रिकॉर्ड की जानकारी भी शीघ्र प्राप्त हो जाती है
  3. चिकित्सा में ( in medicine)-कंप्यूटर के बिना आज सूक्ष्म चिकित्सा संभव नहीं है क्योंकि समस्त परीक्षण कंप्यूटर द्वारा किए जाते हैं चाहे वह कोई पैथोलॉजी की जांच हो या अथवा जीव विज्ञान से संबंधित खोज कंप्यूटर पर निर्भर है
  4. मनोरंजन में ( In entertainment)-कंप्यूटर का मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत उपयोग किया जा सकता है कंप्यूटर पर मनोरंजन के लिए विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग किया जाता है कंप्यूटर द्वारा एडिटिंग की जाती है और संगीत में इसका उपयोग रिकॉर्डिंग तथा धुनें तैयार करने में किया जाता है।
  5. शोध कार्यों में ( In research)- कंप्यूटर का प्रयोग वायुयान डिजाइनिंग के विकास मिसाइल के विकास मौसम की भविष्यवाणी आज मैं किया जा रहा है।
  6. ज्योतिष में ( In astrology )- ज्योतिष गणना में कंप्यूटर बहुत सहायक है ज्योतिष के लिए जिन गणनाएं की आवश्यकता होती है वह कंप्यूटर द्वारा कुछ क्षणों में कर दी जाती है जैसे जोड़ों का मिलान जन्मपत्री बनाना आदि ।
  7. इंटरनेट में ( in the Internet)- कंप्यूटर का वर्तमान में संचार व्यवस्था में भी उपयोग किया जाता है इंटरनेट का उपयोग कर किसी भी विषय से संबंधित सूचना को खोजा जा सकता है ईमेल के द्वारा पत्रों को एक कंप्यूटर से विश्व के किसी भी दूसरे कंप्यूटर पर भेजा जा सकता है कंप्यूटर वेब पेजतैयार करके तथा इनमें विभिन्न सूचनाएं प्रदान करके इंटरनेट द्वारा प्रसारित कर दिए जाते हैं।
  8. बैंकों में (In banks)- बैंकों में हो रहे सभी वित्तीय लेनदेन की गणना शरण व उसके ब्याज की गणना आदि कंप्यूटर द्वारा की जाती है बैंक की सभी वित्तीय रिकॉर्ड कंप्यूटर की मेमोरी इकाई में सुरक्षित रखे जाते हैं।
  9. यात्रा में ( In travel )-आजकल एयरलाइन रोडवेज व रेलवे में कंप्यूटर का प्रयोग बहुतायत में किया जाता है मैं किया जा रहा है यात्री अपना टिकट किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन का ले सकता है ट्रेन संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होती है।
  10. ऑफिसों में ( In offices ) -आजकल कार्यालय सरकारी हो रहा है गैर सरकारी सभी ने कंप्यूटर आवश्यक हो गया है क्योंकि कंप्यूटर के प्रयोग से कोई भी डॉक्यूमेंट तुरंत बनकर तैयार हो जाता है एक बार डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद इसे सुरक्षित कर दिया जाता है कभी भी आवश्यकता पड़ने पर इसे पुनः टाइप करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है दस्तावेज त्रुटि रहित एवं सुंदर भी बनाया जा सकता है वेतन बिल ट्रेंडर का कार्य टेबल प्रिंटिंग एवं आदि कार्य किए जाते हैं जिससे समय की भी बचत होती है ।

Read More:  कंप्यूटर की सीमाएं (limitations of the Computer)

One thought on “माउस के कितने भाग होते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *