Vernier calliper least count in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक कैसे निकाला जाता है। आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है।
वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक क्या होता है?
“वर्नियर कैलिपर के द्वारा मापी जाने वाली कम-से-कम या सूक्ष्म माप को उसकी अल्पतमांक कहते हैं।”
अल्पतमांक का सूत्र:- मेन स्केल के एक भाग का मान – वर्नियर स्केल के एक भाग का मान
अल्पतमांक मापने वाले टूलों जैसे- वर्नियर कैलिपर, माइक्रोमीटर, स्टील रूल, वर्नियर हाइट गेज, स्टील टेप आदि में होती है। और अल्पतमांक को अल्पतम माप के नाम से भी जाते हैं। अल्पतम का अर्थ कम-से-कम या छोटा-से-छोटा होता है, माप का अर्थ किसी जॉब की लम्बाई या व्यास आदि का साइज ज्ञात करना अर्थात् नाप या माप लेना होता है।
अल्पतमांक प्रत्यक्ष मापी टूल का ही होता है। अप्रत्यक्ष मापी व तुलनात्मक टूलों का नहीं होता है।
प्रत्यक्ष मापी टूल
वह मेजरिंग टूल जिसके द्वारा किसी जॉब की डायरेक्ट माप ली जाती है, प्रत्यक्ष मापी टूल कहलाते हैं। जैसे:- स्टील रूल, वर्नियर कैलिपर, माइक्रोमीटर, इत्यादि
अप्रत्यक्ष मापी टूल
वह मेजरिंग टूल जिसके द्वारा किसी जॉब की इनडायरेक्ट माप ली जाती है, अप्रत्यक्ष मापी टूल कहलाते हैं। जैसे:- जैनी कैलिपर, डिवाइडर, टेलिस्कोपिक गेज इत्यादि।
तुलनात्मक मापी टूल
इसमें जॉब की माप, किसी मास्टर पीस की तुलना करके ली जाती है।
अल्पतमांक कैसे निकालें?
यह दो पद्धतियों में निकाला जाता है। जिनमें से एक मीट्रिक पद्धति तथा दूसरी ब्रिटिश पद्धति होती है। इसके बारे में विस्तृत से नीचे समझाया है। जोकि निम्न प्रकार से है-
1.मीट्रिक पद्धति
इस पद्धति के कैलिपरों के में स्केल पर मिमी के निशान बने होते हैं या अंकित होते हैं। और इस पद्धति में मेन स्केल एक भाग का मान एक मिमी होता है। और मेन स्केल के 49 भागों को वर्नियर स्केल पर 50 भागों में बांटा जाता है।
इसलिए मेन स्केल के एक भाग का मान एक मिमी होने के कारण 49 भाग = 49 मिमी
अब वर्नियर स्केल के 50 भाग = मेन स्केल 49 भाग
इसके बाद, वर्नियर स्केल के एक भाग का मान=49/50
ऊपर दिए गए सूत्र के अनुसार,
अल्पतमांक = 1-49/50 = 50-49/50 = 1/50
अल्पतमांक = 0.02 मामी
2.ब्रिटिश पद्धति
इस पद्धति के वर्नियर कैलिपर के एक इंच को 10 भागों में बांटा जाता है। और इन 10 भागों में से 1 भाग को भी 4 भागों अर्थात् चार अनुभागों में बांटा जाता है।
इसलिए 1 इंच के 10 भाग और 40 अनुभाग हो जाते हैं।
1 इंच के एक भाग का मान = 0.1 इंच
1 इंच के एक अनुभाग का मान = 0.025 या 1/40 इंच होता है।
इस पद्धति में मेन स्केल के 24 भागों को वर्नियर स्केल पर 25 भागों में बांटा जाता है।
इसलिए मेन स्केल के 24 भाग = 24/40 इंच
अब वर्नियर स्केल एक 25 भाग = मेन स्केल के 24 भाग
वर्नियर स्केल के एक भाग का मान = 24/40×25 = 0.024 इंच
ऊपर दिए गए सूत्र के अनुसार,
अल्पतमांक = 0.025 – 0.024 = 0.001 इंच
दोस्तों यदि आपको वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट व शेयर अवश्य करें।
More Information:- गेज के बारे में
My Website:- iticourse.com
5 thoughts on “वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक”