Apply Free Online Mock Test
  1. Home
  2. /
  3. Wireman
  4. /
  5. वोल्टमीटर के प्रकार
ए.सी. वोल्टमीटर क्या है?

वोल्टमीटर के प्रकार

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में इनपुट करंट के आधार पर वोल्टमीटर के प्रकार (Types of Voltmeter) के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

इनपुट करंट के आधार पर वोल्टमीटर के प्रकार

इसके आधार पर वोल्टमीटर दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  1. ए.सी. वोल्टमीटर
  2. डी.सी. वोल्टमीटर

1.ए.सी वोल्टमीटर क्या है?

ए.सी. करंट के वोल्ट को मापने के लिए, जिस वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है, उसे ए.सी. वोल्टमीटर (AC Voltmeter) कहते हैं।

AC Voltmeter kya hai
AC Voltmeter

हमारे घरों में आने वाली विद्युत ए.सी. करंट की होती है, और घरों में चलने वाले मोटर, समरसेबल, पंखे, फ्रिज व कूलर इत्यादि उपकरण ए.सी. करंट से चलते हैं।

ए.सी. वोल्टमीटर भी दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  1. ए.सी. एनालॉग वोल्टमीटर
  2. ए.सी. डिजिटल वोल्टमीटर

2.डी.सी. वोल्टमीटर क्या है?

डी.सी. करंट को मापने के लिए, जिस वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है, उसे डी.सी. वोल्टमीटर (DC Voltmeter) कहते हैं।

वोल्टमीटर क्या होता है? वोल्टमीटर के प्रकार
DC Voltmeter

हमारे घरों में उपयोग होने वाली विद्युत में ए.सी. करंट होता है, इसलिए हम इसे डी.सी. वोल्टमीटर से नहीं माप सकते हैं। डी.सी. वोल्टमीटर का उपयोग सेल व बैटरी के वोल्ट को मापने के लिए किया जाता है, क्योंकि सेल व बैटरी में डी.सी. करंट होता है। इसके अतिरिक्त इसका उपयोग मोबाइल रिपेयरिंग में किया जाता है, क्योंकि मोबाइल डी.सी. करंट पर काम करता है।
डी.सी. वोल्टमीटर दो प्रकार का होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  1. डी.सी. एनालॉग वोल्टमीटर
  2. डी.सी. डिजिटल वोल्टमीटर

दोस्तों यदि आपको इनपुट विधि के आधार पर वोल्टमीटर के (Types of Voltmeter) प्रकार पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

More Information:- डिजिटल वोल्टमीटर क्या है?

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

4 thoughts on “विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *