Feeler gauge kya hai in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में फीलर गेज से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी है।
फीलर गेज क्या है?
“वह चैकिंग टूल, जिसके द्वारा आपस में फिट किए गए दो पार्टों के बीच के गैप को चैक करने के लिए उपयोग किया जाता है, उसे फीलर गेज कहते हैं।”
इस गेज को थिकनेस या क्लीयरेंस गेज भी कहते हैं।
यह गेज पत्ती के रूप में होती है, जो कि पत्ती बहुत पतली होती हैं। इसलिए इनको उपयोग करते समय अधिक दबाव नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि अधिक दबाव से गेज का टूटने का खतरा बना रहता है। इस गेज की पत्तियों के एक साइड में माप लिखी रहती है और दूसरी साइड में रिवेट या स्क्रू डालने के लिए होल होता है। इस गेज में पत्तियों के सैट बनाए जाते हैं। इस सैट को एक होल्डर में स्क्रू के द्वारा या रिवेट के द्वारा फिट किया जाता है।
मैटीरियल
यह गेज कार्बन स्टील की ग्राइण्ड करके बनायी जाती है।
साइज
यह गेज मीट्रिक पद्धति और ब्रिटिश पद्धति दोनों में मिलती हैं। इस गेज की चौड़ाई 12 मिमी होती है, इसकी लम्बाई 175 मिमी से 300 मिमी होती है। और इसके ब्लेड या पत्तियों की मोटाई 0.03 मिमी से 1.0 मिमी तक होती है।
उपयोग
जब दो जॉबों को वैल्डिंग या नट बोल्ट या अन्य किसी विधि से जोड़ा जाता है। तब इनके बीच में हल्का सा गैप रह जाता है, तो इस गैप को जाँचने के लिए इस गेज का उपयोग किया जाता है। और यदि कभी चैकिंग के समय कोई भी साइज की माप नहीं मिलती है। तो उस समय दो या तीन पत्तियों या ब्लेडों को मिलाकर आवश्यकता के अनुसार साइज बना लेते हैं। और इस गेज का उपयोग फिक्स्चर और मशीनन करने वाले कटर के बीच का अन्तर सैट करने के लिए किया जाता है।
गेज सैट
इस गेज को BIS के आधार पर चार सैट में बनाया गया है। जो कि निम्न प्रकार से हैं-
सैट नं | सैट में ब्लेडों की संख्या | रेंज | ब्लेडों की मोटाई (मिमी में) |
1. | 8 | 0.03 से 0.10 तक | 0.03, 0.04, 0.05, 0.06, 0.07, 0.08, 0.09, 0.10 |
2. | 9 | 0.03 से 0.09 तक | 0.03, 0.03, 0.04, 0.04, 0.05, 0.05, 0.07, 0.09 |
3. | 16 | 0.03 से 0.5 तक | 0.03, 0.04, 0.05, 0.06, 0.07, 0.08, 0.09, 0.1, 0.15, 0.2, 0.25, 0.3, 0.35, 0.4, 0.45, 0.5 |
4. | 13 | 0.03 से 0.5 तक | 0.03, 0.04, 0.05, 0.06, 0.07, 0.08, 0.09, 0.1, 0.15, 0.2, 0.3, 0.4, 0.5 |
दोस्तों, यदि आपको फीलर गेज क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।
More Information:- वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक
My Website:- iticourse.com
Nice sir
VERY GOOD INFORMETION SIR