• Home
  • /
  • iti course
  • /
  • यूपी में किए जाने वाले कोर्स
No ratings yet.

यूपी में किए जाने वाले कोर्स

iticourse.com logo

iti trade list up in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में आईटीआई ट्रेड लिस्ट up के बारे में पूरी जानकारी दी है।

1.फिटर

इस ट्रेड का कोर्स 2 वर्ष का होता है। इसमें आपको फिटिंग से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेड के लिए कम-से-कम 10 वीं पास होना आवश्यक है। इस ट्रेड में प्रत्येक टूल, लेथ मशीन व वैल्डिंग के बारे में जानकारी दी जाती है।

2.इलेक्ट्रीशियन

इस ट्रेड का कोर्स 2 वर्ष का होता है। इसमें आपको बिजली, ट्रांफार्मर, मोटर आदि से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी जाएगी।इस ट्रेड के लिए कम-से-कम 10 वीं पास होना आवश्यक है। इस ट्रेड से आपको बिजली विभाग व अन्य कम्पनियों में काम मिल जाएगा।

3.वेल्डर

इस ट्रेड का कोर्स 1व 2 वर्ष का होता है। इसमें आपको वैल्डिंग से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेड में आपको वैल्डिंग मशीन व वैल्डिंग के गुण व दोष के बारे में जानकारी दी जाएगी।

4.वायरमैन

इस ट्रेड को 8वीं पास विद्यार्थी कर सकता है। इसमें आपको तार व केबिल से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी जाएगी।

5.प्लंबर

इस ट्रेड का कोर्स 2 वर्ष का होता है। इसमें आपको पाइप व पाइप लाइन से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेड के लिए कम-से-कम 10 वीं पास होना आवश्यक है।

6.मेसन बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर

इस ट्रेड का कोर्स एक वर्ष का होता है। इसके लिए 8 वीं पास होना आवश्यक है।

7.बुक बाइंडर

इस ट्रेड का कोर्स एक वर्ष का होता है।

8.फाउंड्री मैन

इस ट्रेड का कोर्स एक वर्ष का होता है। इसके लिए 8 वीं पास होना आवश्यक है।

9.पैटर्न निर्माता

इस ट्रेड का कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस ट्रेड के लिए कम-से-कम 10 वीं पास होना आवश्यक है।

दोस्तों, यदि आपको मेरी आईटीआई ट्रेड लिस्ट up पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

More Information:- आईटीआई की फुल फॉर्म के बारे में

My Website:- iticourse.com

6 thoughts on “यूपी में किए जाने वाले कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *