No ratings yet.

ITI की स्थापना कब हुई?

ITI की स्थापना कब हुई?

हेलो दोस्तों, आपका मेरी वेबसाइट में स्वागत है, आज मैंने इस पोस्ट में ITI की स्थापना कब हुई? के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए और जानकारी प्राप्त कीजिए।

ITI की स्थापना कब हुई?

ITI को हिंदी भाषा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं। यह एक ऐसा संस्थान होता है, जिसमें अनेकों ट्रेंड होती हैं।

ITI की स्थापना सन् 1950 में हुई। इसकी स्थापना के पश्चात् धीरे-धीरे सभी जिलों में आईटीआई कॉलेजों अर्थात् संस्थानों को खोला गया है। जहां से इच्छुक विद्यार्थी ट्रेनिंग ले सके।

iti ki sthapna kab hui thi
ITI

इसके कोर्सों को करने के लिए कम-से-कम 8th क्लास पास होना आवश्यक है। क्योंकि कुछ कोर्स 8th क्लास पास करने के बाद कर सकते हो और कुछ कोर्स 10th क्लास पास करने के बाद कर सकते हो। इसके अतिरिक्त और अधिक लेवल के कोर्स 12th के बाद कर सकते हो।

जो कोर्स 10th क्लास पास करने वाले कर सकते हैं। उन कोर्सों को 8th क्लास पास करने वाले नहीं कर सकते हैं। लेकिन 10th क्लास पास वाले विद्यार्थी 8th क्लास वालों के कोर्स कर सकते हैं।

12th पास किया हुआ विद्यार्थी आईटीआई के सभी कोर्सों को कर सकता है।

ITI के सभी कोर्सों की जानकारी आपको हमारी वेबसाइट में मिल जाएगी। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो सर्च बार पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

More Information:- आईटीआई क्या है?

2 thoughts on “ITI की स्थापना कब हुई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *