दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में इंटरनेट क्या है? इंटरनेट का फुल फॉर्म व इंटरनेट का हिंदी अर्थ इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
इंटरनेट क्या है? (Internet kya hai?)
ऐसी तकनीक, जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक सर्वरों, कंप्यूटरों व डाटा सेंटरों को आपस में जोड़ा जाता है, उसे इंटरनेट (Internet) कहते हैं।
उदाहरण:- आजकल सभी लोग फेसबुक के बारे में कुछ न कुछ जानते हैं और फेसबुक को चलाते हैं। फेसबुक में हम लोग फोटो व वीडियो को अपलोड करते हैं, और अपने दोस्तों को मेसेज भेजते हैं, तो यह सभी डाटा सबसे पहले अमेरिका के सिलिकन वैली स्थित फेसबुक के मुख्यालय के डाटा सेंटर में स्टोर हो जाता है।
जब हमें इस डाटा को देखना होता है, तो यह इंटरनेट ही होता है, जो हमें, हमारे द्वारा अपलोड किए गए डाटा को दोबारा उपयोग करने में मदद करता है।
इंटरनेट का फुल फॉर्म (Full Form of Internet)
इंटरनेट का फुल फॉर्म ‘Inter Connected Network’ होता है।
इंटरनेट का हिंदी अर्थ
इंटरनेट शब्द अंग्रेजी भाषा का है, इसको हिंदी भाषा में ‘अंतरजाल’ कहा जाता है, जिसका अर्थ नेटवर्क का ऐसा जाल होता है, जो पूरी दुनिया के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है।
इंटरनेट भारत कब आया था?
इंटरनेट भारत सन् 1989 में आया था।
दोस्तों, यदि आपको इंटरनेट क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- प्रिंटर क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी. Amazing post
khup chan information dili 👍