दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में गियर बॉक्स क्या है? गियर बॉक्स के प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गियर बॉक्स क्या है?
यह पावर ट्रांसमिशन का एक मुख्य हिस्सा होता है, गियर बॉक्स, गियरों का एक समूह जिसमें एक अनुपात में गियर फिट रहते हैं। इसमें एक ज्वॉय स्टिक होती है, जिसके माध्यम से गियर को बदला जाता है।
गियर बॉक्स के उपयोग से मशीनरी आसानी से ऊंचाई पर चढ़ जाती हैं या पहाड़ियों के रास्ते पर चढ़ जाती हैं और साधारण रोड पर अधिक स्पीड में चलती है।
गियर बॉक्स में दो प्रकार के गियर उपयोग किए जाते हैं, जिसमें से एक प्रकार के गियर में स्पीड कम या अधिक की जाती है और दूसरे प्रकार के गियर में स्पीड कम होती है, उसकी टॉर्क अधिक होती है।
गियर बॉक्स के प्रकार
यह दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
1.मेनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स
इस प्रकार गियर बॉक्स को ड्राइवर स्वयं आपरेट करता है, अर्थात् वह आवश्यकता के अनुसार स्वयं गियर को बदलता है। गाड़ी चलाने समय जब ड्राइवर को अधिक स्पीड में गाड़ी चलानी होती है, तब गाड़ी का गियर खुद ड्राइवर को बदलना या डालना होता है और जब गाड़ी रोकनी होती है, तब भी ड्राइवर को खुद गियर निकालना होता है। मेनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के प्रकार
- कांस्टेंट मेस गियर बॉक्स
- स्लाइडिंग मेस गियर बॉक्स
- साइंक्रोमेस गियर बॉक्स
2.ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स
इस प्रकार के गियर बॉक्स को ड्राइवर को आपरेट नहीं करना पड़ता है अर्थात् ड्राइवर को गियर नहीं बदलना या डालना पड़ता है। क्योंकि इसमें गियर स्वयं बदलते रहते हैं। जब गाड़ी की स्पीड इनक्रीज होती है, तब गियर स्वयं पड़ते जाते हैं और जब गाड़ी की स्पीड डिक्रीज होती है, तब गियर स्वयं निकल जाते हैं। इसके प्रकार-
- इपीसाइकिलिक गियर बॉक्स
दोस्तों, यदि आपको गियर बॉक्स क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- शाफ्ट क्या है? शाफ्ट के प्रकार
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
chumbakiy Kshetra jumper copper