• Home
  • /
  • Electrician course
  • /
  • Wireman
  • /
  • इलेक्ट्रिकल प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं?
No ratings yet.

इलेक्ट्रिकल प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं?

इलेक्ट्रिकल प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं?

दोस्तों, इस पोस्ट में प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं? के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

इलेक्ट्रिकल प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं?

यह एक इलेक्ट्रिकल प्लग होता है, सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की यह कट सभी लोगों में होता है या नहीं। तो दोस्तों यह कट सभी प्लगों में नहीं होता है।

यह कट उन प्लगों में होता है जिनकी पिन पीतल की बनी होती है। जिनकी पिन अन्य धातु जैसे- एल्यूमीनियम की बनी होती है। उनमें कट नहीं लगा होता है।

Electrical plug me kut kyu laga hota hai
इलेक्ट्रिकल प्लग

आप लोगों के मन में यह ख्याल आ रहा होगा। कि पीतल पीले रंग की नहीं होती है। जबकि कुछ प्लग की पिने सफेद होती हैं। उनमें भी कट लगा होता है, क्योंकि वह पिने भी पीतल की बनी होती हैं।

उन पिनों पर निकेल की कोटिंग की गई होती है, यह कोटिंग इस उद्देश्य से की जाती है, ताकि पिनों पर जंग न लगे और साथ ही यह कोटिंग पिनों की स्ट्रेंथ को बढ़ाती हैं ताकि पिन जल्दी से खराब न हो।

प्लग की पीतल से बनी पिनों में कट इस लिए लगाया जाता है, वैसे तो पीतल एक अच्छा कंडक्टर होता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं।

जब पीतल से बने प्लग को बोर्ड में लगाते हैं और हाई करंट पास करते हैं, तब यह हीट होता है। जिसके कारण यह फैलता है।

यदि इसमें कट नहीं लगा होता तो यह हीट होकर फैल जाएगा और बोर्ड की पिनों में फंस जाएगा। जिससे बोर्ड व प्लग दोनों खराब हो जाएंगे।

इस समस्या से बचने के लिए इलेक्ट्रिकल प्लग की में कट लगाए जाते हैं।

दोस्तों, यदि आपको इलेक्ट्रिकल प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

Other Information:- फ्यूज हमेशा पतले तार का ही क्यों होता है?

2 thoughts on “इलेक्ट्रिकल प्लग में कट क्यों लगाए जाते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *