No ratings yet.

Carpenter theory quiz part-3

Carpenter trade theory quiz-3
carpenter theory quiz part 3
Carpenter theory quiz

1.सनमाइका को इस नाम से भी जाना जाता है?
(a.)डेकोलाम
(b.)फोर्मिका
(c.)सनग्लास
(d.)ये सभी

2.भारी ज्वॉइनरी कार्यों को करने के में किसका उपयोग किया जाता है?
(a.)सेल्फ टैपिंग स्क्रू
(b.)नेलर स्क्रू
(c.)लार्ज स्क्रू
(d.)कोच स्क्रू

3.स्टेक की लम्बाई किसके बराबर होनी चाहिए।
(a.)लकड़ी के टुकड़े के बराबर
(b.)छत की लम्बाई के बराबर
(c.)स्पेसर की मोटाई के बराबर
(d.)ये सभी

4.निम्न में से स्क्राइबर का काम है?
(a.)धातु को खुरचना
(b.)जॉब पर मार्किंग रेखाएं खींचना
(c.)जॉब को चिकना करना
(d.)जॉब पर वृत्त खींचना

5.निम्न में से चिराई की कौन-सी विधि है, जो सबसे सरल और अत्यधिक मितव्ययी विधि है?
(a.)साधारण या समतल चिराई
(b.)चौथाई चिराई
(c.)रेडियल चिराई
(d.)स्पर्शी चिराई

6.स्क्रेपिंग करते समय स्क्रेपर को कितने डिग्री के कोण पर झुका कर रखना चाहिए।
(a.)10°
(b.)20°
(c.)30°
(d.)40°

7.निम्न में से किस पेन्ट में चमक नहीं होती है?
(a.)डिको पेन्ट
(b.)प्लास्टिक पेन्ट
(c.)इमल्शन पेन्ट
(d.)इनेमल पेन्ट

8.बिरोजा मिलाया जाता है?
(a.)पीला वैक्स पॉलिश में
(b.)रॉ वैक्स पॉलिश में
(c.)ब्लीच्ड पॉलिश में
(d.)ब्राउन वैक्स पॉलिश में

9.जब लकड़ी में भूरी सड़ान वाला दोष उत्पन्न होता है, तो इसमें फफूंद लकड़ी से ……….. को हटा देती है?
(a.)सेल्युलोज
(b.)लिगनिन
(c.)पैक्टिन
(d.)इनमें से कोई नहीं

10.निवास स्थान व सार्वजनिक इमारतों की सीढ़ियों की चौड़ाई होती है?
(a.)90 सेमी से 1 मीटर
(b.)60 सेमी से 90 मीटर
(c.)50 सेमी से 80 सेमी
(d.)इनमें से कोई नहीं

11.कटर हेड लकड़ी को अधिक न छील सके, इसके लिए कटर हेड के आगे की तरफ …….. लगा होता है?
(a.)इनफीड रोल
(b.)चिप ब्रेकर
(c.)प्रेशर बार
(d.)फेंस

12.फिलेट्स के लिए कौन-सा कलर किया जाता है?
(a.)क्लियर वार्निश
(b.)भूरा
(c.)टूटी हुई काली लाइन
(d.)लाल

More Information:- carpenter theory quiz part-3

13.राइजिंग बट्ट हिन्ज के कारण फर्श ऊपर उठता है?
(a.)5 सेमी
(b.)10 सेमी
(c.)30सेमी
(d.)40सेमी

14.स्क्रू का नुकीला भाग कहलाता है?
(a.)शीर्ष
(b.)शैंक
(c.)पिच
(d.)प्वॉइण्ट

15.किस बोर्ड में रेजिन एवं बाईंडर मिलाया जाता है?
(a.)इन्सुलेशन बोर्ड
(b.)पर्टिकल
(c.)लेमिनेटेड
(d.)हार्ड

16.चिराई कारखानों में छिलन के रूप में कितना प्रतिशत अपशिष्ट निकलता है?
(a.)10%
(b.)18%
(c.)22%
(d.)35%

17.चिराई की बॉक्ड हर्ट विधि से हर्ट को बॉक्स्ड नुमा तैयार करने के पश्चात् उसे किन दो विधियों द्वारा चीरा जाता है?
(a.)स्पर्श रेखीय और चौथाई चिराई
(b.)साधारण और रेडियल चिराई
(c.)साधारण और स्पर्शी चिराई
(d.)चौथाई और रेडियल चिराई

18.लकड़ी को भट्टी में सुखाकर परिरक्षित किया जाता है, भट्टी का तापमान निर्भर करता है?
(a.)लकड़ी की मोटाई पर
(b.)लकड़ी की लम्बाई पर
(c.)लकड़ी के प्रकार पर
(d.)इनमें से कोई नहीं

19.फर्श‌ कील का शैंक कैसा होता है?
(a.)चौकोर
(b.)गोल
(c.)चूड़ीदार
(d.)इनमें से कोई नहीं

20.निम्न में से खिड़की का प्रकार है?
(a.)स्थिर
(b.)सैष
(c.)केसमेंट
(d.)ये सभी

21.240, 280 व 320 ग्रेड किस सैंड पेपर की है?
(a.)कोर्स ग्रिट
(b.)मीडियम ग्रिट
(c.)फाइन ग्रिट
(d.)वैरी फाइन ग्रिट

22.यह दोष उस समय उत्पन्न होता है, जब पेड़ को गिराकर उसका संशोषण सूरज की गर्मी में किया जाता है?
(a.)त्रिज्यीय विपाट
(b.)तारा विपाट
(c.)वलय विपाट
(d.)अन्त: विपाट

23.वैल्डिंग के लिए कितना तापमान आवश्यक होता है?
(a.)3000°C
(b.)1000°C
(c.)2000°C
(d.)2500°C

24.कमरानुमा भट्टी संशोषण में लकड़ी टूटने की संभावना को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(a.)जल
(b.)धुंआ
(c.)भाप
(d.)ये सभी

25.मोल्ड कैविटी में कोर के लटके हुए भाग को सहारा देने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(a.)कोर प्रिंट
(b.)चपलेट्स
(c.)डावल पिन
(d.)कोर बॉक्स

दोस्तों, यदि आपको carpenter theory quiz part-3 पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को शेयर भी करें।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

2 thoughts on “Carpenter theory quiz part-3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *