दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में कारपेन्टर ट्रेड थ्योरी के क्विज पार्ट-1 का वर्णन किया है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
1.रेडियल चिराई का अन्य नाम है?
(a.)रिफ्ट चिराई
(b.)वास्टर्ड चिराई
(c.)पश्च चिराई
(d.)स्लैब चिराई
2.सिनेमाहॉल, सभागार इत्यादि में उपयोग होने वाला रोशनदान है?
(a.)साधारण
(b.)यान्त्रिक
(c.)दोनों
(d.)इनमें से कोई नहीं
3.चौथाई चिराई विधि के द्वारा निर्मित सेक्शन …….. के लिए आदर्श होते हैं?
(a.)धरन
(b.)क्लेडिंग
(c.)विन्डो बोर्ड
(d.)फ्लोरिंग
4.छोटी पुली, स्पिण्डल, स्टीम वाल्व बॉडी, हील आदि की कास्टिंग के लिए किस पैटर्न का उपयोग किया जाता है?
(a.)मल्टी पीस पैटर्न
(b.)स्केलेटन पैटर्न
(c.)गेल्डे पैटर्न
(d.)सग्मेंटल पैटर्न
5.निम्न में से कौन-सा कीड़ा लकड़ी के रेशों के विपरीत छेद करता है?
(a.)पिन होल बोरर
(b.)लॉन्ग हॉर्न
(c.)पाउडर पोस्ट
(d.)घुन
6.भट्टी संशोषण विधि में लकड़ी की नमी घटकर कितने प्रतिशत रह जाती है?
(a.)5%
(b.)10%
(c.)15%
(d.)20%
7.निम्न में से फ्रेम में लगने वाला जोड़ है?
(a.)टक्कर जोड़
(b.)पताम जोड़
(c.)जड़ाव जोड़
(d.)दुभीजी जोड़
8.X – वर्ग में आने वाली लकड़ी की प्रति वर्ष उपलब्धता होती है?
(a.)355 मीटर से कम
(b.)1300 मीटर
(c.)1415 मीटर3 से अधिक
(d.) इनमें से कोई नहीं
9.प्लाईवुड को कितने अक्षरों द्वारा दर्शाया जाता है?
(a.)एक
(b.)दो
(c.)तीन
(d.)चार
10.निम्न में से लकड़ी की सीढ़ी में आवन्धक है?
(a.)कट
(b.)हाउस्ट
(c.)रीथड
(d.)ये सभी
11.लकड़ी पर परिरक्षक लगाने से पहले लकड़ी का उपचार अच्छी तरह से क्यों करना आवश्यक होता है?
(a.)धूल से बचाव के लिए
(b.)लकड़ी की सुन्दरता बढ़ाने के लिए
(c.)लकड़ी की क्षरण को बचाने के लिए
(d.) इनमें से कोई नहीं
12.निम्न में से स्पर्शी चिराई का अन्य नाम क्या है?
(a.)रिफ्ट चिराई
(b.)स्लैव चिराई
(c.)वास्ट चिराई
(d.)पश्च चिराई
13.एमरी क्लाथ का रंग होता है?
(a.)लाल
(b.)सफेद
(c.)पीला
(d.)काला
14.रिप आरी में दांतों की संख्या प्रति इंच होती है?
(a.)2
(b.)3
(c.)6
(d.)10
15.प्लेन वाशर की मोटाई होती है?
(a.)D/8
(b.)D/4
(c.)2D
(d.)ये सभी
16.सेंटर पंच के प्वॉइंट का कोण होता है?
(a.)30°
(b.)60°
(c.)90°
(d.)120°
17.खिड़कियों को खुला रखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(a.)हुक और आई
(b.)बैरल बोल्ट
(c.)टावर बोल्ट
(d.)जे-बोल्ट
18.फ्रेम तथा दरवाजों के पैनल पर मोल्डिंग किस कील द्वारा लगाई जाती है?
(a.)क्लाइट शीर्ष
(b.)निमियर पिन
(c.)रूफिंग कील
(d.)कट नेल
19.एनिलिन डाई द्वारा बनाया जाता है?
(a.)वाटर स्टेन
(b.)स्प्रिट स्टेन
(c.)एल्कोहल बेस स्टेन
(d.)ऑयल स्टेन
20.कास्टिंग के दौरान पैटर्न की बाहरी सतह के लिए कितना ड्राफ्ट अलाउंस रखा जाता है?
(a.)1 से 5 मिमी/मीटर
(b.)5 से 10 मिमी/मीटर
(c.)10 से 15 मिमी/मीटर
(d.)15 से 20 मिमी/मीटर
21.A, B, C, व D को मिलाकर प्लाईवुड को निम्न वर्गों में बांटा गया है?
(a.)चार
(b.)छ:
(c.)आठ
(d.)दस
22.फ्रेंच पॉलिश किस श्रेणी में आती है?
(a.)स्प्रिट वार्निश
(b.)तेल वार्निश
(c.)स्पार वार्निश
(d.)कोपल वार्निश
23.निम्न में से किससे लकड़ी के फर्श को रगड़ा जाता है?
(a.)गारनेट पेपर
(b.)एमरी क्लाथ से
(c.) दोनों से
(d.)सैंड पेपर से
24.रेलवे लाइन में उपयोग किया जाता है-
(a.)चीज हेड बोल्ट
(b.)हुक बोल्ट
(c.)टी हेड बोल्ट
(d.)कप हेड बोल्ट
25.फट्टीदार पुश्तवानी तथा तान्दार दरवाजों में नततान की मोटाई होती है?
(a.)1 से 2.5 सेमी
(b.)2.5 से 3.5 सेमी
(c.)4 से 6 सेंमी
(d.) इनमें से कोई नहीं
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
3 thoughts on “Carpenter theory quiz part-1”