दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में एनालॉग वोल्टमीटर क्या है? इसका प्रतिरोध इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
एनालॉग वोल्टमीटर क्या है? (Analog Voltmeter kya hai?)
ऐसा वोल्टमीटर, जिसमें वोल्ट की रीडिंग पढ़ने के लिए सुई लगी होती है, उसे एनालॉग वोल्टमीटर (Analog Voltmeter) कहते हैं।
आजकल अधिकतर लोग 250 वोल्ट तक मापने की जरूरत होती है। यह वोल्ट 0 वोल्ट से 300 वोल्ट तक की रेंज का उपयोग किया जाता है। यह वोल्टमीटर मार्केट में कई रेंजों तक मिलते हैं।
इस मीटर की सुई, डायल पर उतने नंबर पर जाकर रूक जाती है, जितना वोल्ट मापा जा रहा होता है।
एनालॉग वोल्टमीटर का प्रतिरोध
एनालॉग वोल्टमीटर का प्रतिरोध 10K ohm होता है, यह इसलिए लगाया जाता है, कि यह वोल्टमीटर को एकदम बिजली नहीं देता है, बल्कि धीरे-धीरे देता है, जिससे कि वोल्टमीटर जल्दी खराब नहीं होता है।
दोस्तों, यदि आपको एनालॉग वोल्टमीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- वोल्टमीटर क्या होता है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
3 thoughts on “एनालॉग वोल्टमीटर क्या है?”