(3★/5 Votes)

ऊर्जामापी क्या है?

ऊर्जामापी क्या है? ऊर्जामापी के प्रकार

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में ऊर्जामापी क्या है? ऊर्जामापी के प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

ऊर्जामापी क्या है?

वह मीटर, जिसका उपयोग विद्युत ऊर्जा को मापने के लिए किया जाता है, उसे ऊर्जामापी (Energy Meter) कहते हैं। यह मीटर ऊर्जा को किलोवाट घंटा (kWh) में रीडिंग प्रदर्शित करता है।

Energy Meter
Energy Meter

दोस्तों, यह मीटर तो आप के भी घर में लगा होता है। यह मीटर हमारे घरों में खंभे से आने वाली बिजली के बीच में लगा होता है। घर में जो बिजली आती है, वह पहले इस मीटर से होकर गुजरती है और यह मीटर हमारे द्वारा एक घंटे या एक दिन में कितनी बिजली खर्च हुई। के बारे में बताता है।

यह आप कैसे जानेंगे कि मैंने आज कितनी बिजली खर्च की है, यह कैसे पता करें या मीटर में कैसे देखें व समझें।

उदाहरण:- माना आपके घर में 100 वाट का एक बल्ब लगा है और एक 1,000 वाट का हीटर है। इन दोनों उपकरणों को आपने दस घंटे तक लगातार चलाया है। अब हम निकालेंगे कि हमने कितनी यूनिट बिजली खर्च की है।

अब सबसे पहले दोनों उपकरण कितने वाट के हैं, इनको जोड़ लेंगे।
दोनों उपकरण 1,100 वाट के हैं और इनको 10 घंटे तक चलाया है।
1,100 वाट को 10 घंटे से गुणा कर देंगे। तब हमें यह परिणाम प्राप्त होगा- 11,000 वाट घंटा

वाट घंटा को किलोवाट घंटा में बदले के लिए वाट घंटा की रीडिंग में 1,000 से भाग देंगे। इसलिए भाग देने पर –
11,000/1,000 = 11 किलोवाट घंटा

1 यूनिट 1 किलोवाट घंटा के बराबर होती है। इसलिए हमारे द्वारा बिजली 11 यूनिट खर्च हुई है।

दोस्तों, इसी प्रकार से आप अपने घर की रीडिंग निकाल या पढ़ सकते हो।

ऊर्जामापी के प्रकार (Types of Energy Meter)

यह दो प्रकार का होता है, जो कि निम्न प्रकार से है-

  1. इंडक्शन ऊर्जामापी
  2. डिजिटल ऊर्जामापी

दोस्तों, यदि आपको ऊर्जामापी क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

More Information:- मल्टीमीटर क्या है?

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

5 thoughts on “ऊर्जामापी क्या है?

  1. Pingback: What is Thermometer in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *