इस पोस्ट (post) में “वर्नियर कैलिपर (vernier calliper)” के टॉप 17 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।
Vernier calliper questions and answers in hindi
(1.)वर्नियर कैलिपर के लॉकिंग स्क्रू (locking screw) का प्रयोग निम्न को लॉक करने के लिए किया जाता है-
(a.)फिक्स जॉ को लॉक करने के लिए (b.)मेन स्केल को लॉक करने के लिए (c.)वर्नियर हैड या कैरिज को लॉक (d.)उपर्युक्त में से कोई नहीं।
(2.)वर्नियर कैलिपर (Vernier scale) के मेन स्केल के एक भाग का मान होता है-
(a.)1.00 मिमी (b.)0.5 मिमी (c.)0.01 मिमी (d.)0.02 मिमी
(3.)वर्नियर कैलिपर के डैप्थ बीम या ब्लेड (depth beam or blade) का प्रयोग निम्न के लिए किया जाता है-
(a.)स्टैप की गहराई चैक करने के लिए (b.)स्लॉट या की-वे की गहराई (depth) चैक करने के लिए (c.)ब्लाइंड होल की गहराई चैक करने के लिए (d.)उपर्युक्त सभी
(4.)निम्न में से कौन-सा वर्नियर कैलिपर का भाग (part) नहीं है-
(a.)मेन स्केल (b.)एनविल (c.)लॉकिंग स्क्रू (d.)फिक्स जॉ
(5.)किसी जॉब की तंग जगह का 0.02 मिमी की एक्युरेसी में माप लेने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है-
(a.)फ्लैट एज वर्नियर कैलिपर (b.)वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर (c.)नाइफ एज वर्नियर कैलिपर (d.) उपर्युक्त सभी
(6.)वर्नियर कैलिपर के किस भाग (part) के साथ डैप्थ बीम या ब्लैड जुड़ा होता है-
(a.)मेन स्केल के साथ (b.)वर्नियर स्केल के साथ (c.)फिक्स जॉ (d.)वर्नियर हैड या कैरिज के साथ
(7.)वर्नियर कैलिपर द्वारा जॉब का शुद्ध माप लेने के लिए निम्न में से किस भाग का प्रयोग (use) किया जाता है।
(a.)एडजस्टिंग स्क्रू व थम्ब नट (b.)वर्नियर स्केल के साथ (c.)फिक्स जॉ के साथ (d.)वर्नियर हैड या कैरिज के साथ
(8.)वर्नियर कैलिपर के लॉकिंग स्क्रू पर कौन सी लेथ संक्रिया (lathe process) की हुई होती है-
(a.)टर्निंग (b.)थ्रेडिंग (c.)नर्लिंग (d.)उपर्युक्त सभी
(9.)किसी वर्नियर कैलिपर के द्वारा ली जाने वाली न्यूनतम माप (minimum measurement) कहते हैं-
(a.)मेन स्केल रीडिंग (b.)जीरो रीडिंग (c.)वास्तविक रीडिंग से जीरो एरर घटाया हुआ (d.)लीस्ट काउंट
(10.)वर्नियर कैलिपर की लीस्ट काउंट होती है-
(a.)0.005 मिमी (b.)0.02 मिमी (20 माइक्रोन) (c.)0.01 मिमी (d.)0.05 मिमी (50 माइक्रोन)
(11.)वर्नियर कैलिपर की धातु (metal) होती है-
(a.)इन्वार स्टील (b.)हाई कार्बन स्टील (c.)हाई स्पीड स्टील (d.)अलाय स्टील
(12.)वर्नियर कैलिपर का कार्य सिद्धांत (principle) निम्न में से कौन-सा है-
(a.)नट बोल्ट का सिद्धांत (b.)मेन स्केल वर्नियर स्केल का अन्तर (c.)रैक और पिनियन का सिद्धांत (d.) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(13.)वर्नियर कैलिपर के लॉकिंग स्क्रू (locking screw) पर कौन सी थ्रेड कटी होती है।
(a.)मीट्रिक थ्रेड (b.)B.S.W. थ्रेड (c.)बी.ए. थ्रेड (d.)बी.एस.पी थ्रेड
(14.)जिस वर्नियर कैलिपर के मेन स्केल के 49 मिमी दूरी को वर्नियर स्केल पर 50 बराबर भागों में बांटा गया हो तो उसकी लीस्ट काउंट निम्न में से क्या होगी-
(a.)0.01 मिमी (b.)0.02 मिमी (c.)0.05 मिमी (d.)0.001 मिमी
(15.)डायल वर्नियर कैलिपर की लीस्ट काउंट होती है-
(a.)0.01 मिमी (b.)0.02 मिमी (c.)0.05 मिमी (d.)उपर्युक्त सभी
More Information:- सरफेस प्लेट के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
My Website:- iticourse.com
3 thoughts on ““vernier calliper” questions and answers”