ट्रांसफार्मर में हमिंग की आवाज क्यों आती है?
दोस्तों जब आप ट्रांसफार्मर फिट किए हुए खंबे के पास जाते होंगे तब आपने ट्रांसफार्मर को आवाज करते हुए सुना होगा। तब लेकिन आपने सोंचा होगा, कि यह आखिर आवाज क्यों करता है इसलिए हम इसके बारे में चर्चा करेंगे ट्रांसफार्मर आवाज क्यों करता है।
ट्रांसफार्मर में हमिंग की आवाज क्यों आती है?
ट्रांसफार्मर में दो कुंडली होती है, जिसमें से एक प्राथमिक व दूसरी सेकेंडरी कुंडली कहलाती है। प्राथमिक कुंडली को इनपुट देते हैं और सेकेंडरी कुंडली से आउटपुट लेते हैं।
यह दोनों कुंडलियां नरम लोहे लिपटी हुई होती हैं जब हम इनमें ए.सी. धारा प्रवाहित करते हैं तब यह नरम लोहे की कोर को 1 सेकंड में 50 बार चुंबकित और विचुंबकित करती है।
जब कोई लौहचुम्बकीय पदार्थ चुंबकित होता है तो उसके आकार में बदलाव होता है, जिसे चुंबकीय विरूपण (Magnetostriction) कहते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- वाटमीटर क्या है?
जब एक सेकंड में लोहे का को 50 बार फैलता है और सिकुड़ता है, तो एक आवाज उत्पन्न होती है। जो कि मधुमक्खी की तरह भनभनाहट जैसी होती है। यह एक प्रकार का ऊर्जा का लोप होता है।
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
More Information:- ट्रांसफार्मर क्या है? इसके प्रकार
इन्हें भी पढ़ें:- अणु किसे कहते हैं? | अणु के प्रकार?
good
super