सुरक्षा संकेत क्या हैं?
Safety symbols in hindi:- प्रशिक्षण काल में ही कारीगर को कारखानों में सुरक्षा के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों, नियमों (rules) तथा उपायों की जानकारी दी जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न मशीनों तथा कार्यशाला आदि की दीवारों (wall) पर विभिन्न निर्देश, चिन्हो (symbols) के रूप में लगाए जाते हैं।(Types of safety symbols)
More Information:- दुर्घटना के बारे में
सुरक्षा संकेत के प्रकार
यह चार प्रकार के होते हैं-
(1.)निषेधात्मक संकेत
- यह संकेत वृत्त के आकार (circular shape) के होते हैं, यह लाल रंग के बॉर्डर तथा क्रॉस बार और सफेद बैक-ग्राउण्ड पर काली आकृति द्वारा बनाए जाते हैं।
- इन संकेतों (symbols) के द्वारा विशेष प्रकार के कार्य (work) करने को मना किया जाता है।
- निषेधात्मक संकेत (prohibition symbols) ; जैसे-भागने के लिए मना करना, धूम्रपान न करना, आग न जलाना आदि।
(2.)अनिवार्य संकेत
- ये संकेत नीली पृष्टिभूमि पर सफेद संकेत द्वारा वृत्त के आकार (circular shape) में बने होते हैं।
- इन संकेतों के द्वारा कारीगरों को सुरक्षात्मक निर्देश दिए जाते हैं और कारीगर (worker) सहजता से इन संकेतों को समझ लेते हैं।
- कुछ अनिवार्य अथवा आदेशात्मक संकेत (mandatory symbols) ; जैसे- हैलमेट, चश्मा, जूते, दस्ताने आदि।
(3.)चेतावनी संकेत
- ये संकेत त्रिभुजाकार (triangular) होते हैं तथा इन्हें पीली पृष्टिभूमि पर काले रंग की आकृति द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
- इन संकेतों के माध्यम से चेतावनी (warning) दी जाती है।
- कुछ चेतावनी संकेत (warning symbols) ; जैसे-आग का भय, बिजली के झटके का भय, विषैला पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ का भय आदि।
Risk of electric shock
(4.)सूचनात्मक संकेत
- ये संकेत, वर्गाकार (square) होते हैं, जो हरे रंग की पृष्टिभूमि पर सफेद रंग की आकृति अथवा सफेद रंग की पृष्टिभूमि पर लाल रंग की आकृति द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं।
- इन संकेतों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सुरक्षा (safety) सम्बन्धित सूचनाएँ दी जाती हैं।
- कुछ सूचनात्मक संकेत (Informational symbols) ; जैसे-प्राथमिक उपचार की सुविधा, आपातकालीन दरवाजा, प्रतीक्षा स्थल आदि।
First aid available
More Information:- दुर्घटना के बारे में
4 thoughts on “सुरक्षा संकेत के बारे में”