• Home
  • /
  • iti course
  • /
  • iti full form? | ITI Full Form In Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म?
(5★/1 Vote)

iti full form? | ITI Full Form In Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म?

ITI Full Form In Hindi - आईटीआई फुल फॉर्म क्या होता है?

आईटीआई 12 वीं स्तर का व्यावसायिक तकनीकी पाठ्यक्रम होता है। जो छात्र 10 वीं पूरी करने के बाद वह इस कोर्स में शामिल हो सकता है। 2-वर्षीय पाठ्यक्रम आपको विभिन्न उद्योगों में एक तकनीशियन के रूप में काम करने का मौक़ा देगा।

ITI Full FormIndustrial Training Institute
आईटीआईऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ಐಟಿಐ ( ITI in Kannada )ಕೈಗಾರಿಕಾ ತರಬೇತಿ ಸಂಸ್ಥೆ
আইটিআই ( ITI In bengali )শিল্প প্রশিক্ষণ ইনস্টিটিউট’

ITI Full Form Industrial Training Institute होती है। जो Engineering और Non-engineering Technical Fields में Training प्रदान करता है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए प्राथमिक प्राधिकरण है।

आईटीआई एक संस्थान (Institute) होता है, जैसे- जब हम लोग फर्स्ट स्टैण्डर्ड में या इससे आगे के क्लास में पढ़ रहे थे, तब हम स्कूल या कॉलेज (School or College) में जाया करते थे, ठीक उसी प्रकार आईटीआई की किसी ट्रेड की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए संस्थान में जाना पड़ता है।

संस्थान (Institute) में प्रत्येक ट्रेड की शिक्षा इंडस्ट्रीज या कंपनियों (Industries or Companies) के लेवल तक की दी जाती है, ताकि आप जिस ट्रेड से आईटीआई कर रहे हो। इसको कंपलीट करने के बाद कंपनियों में आसानी से जॉब कर सको। आपको जॉब करने में किसी भी समस्या या कम नॉलेज का एहसास न हो।
इसलिए संस्थाओं में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल कराए जाते हैं, ताकि आप उस काम के एक्सपर्ट बन जाएं।

आईटीआई में क्या सीखने को मिलता है?

आईटीआई (ITI) में प्रत्येक ट्रेड में थ्योरीकल जानकारी से ज्यादा प्रैक्टिकल जानकारी (Practical Knowledge) पर ज्यादा जोर दिया जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेनी (Trainee) को इंडस्ट्री (Industry) के लिए तैयार करना होता है।

आईटीआई केवल लड़के नहीं लड़कियां भी कर सकती हैं, क्योंकि लड़कियों (Girls) के लिए भी बहुत कोर्स मौजूद हैं, जैसे- स्किन केयर, हेल्थ केयर, फैशन डिजाइनिंग, सिलाई आदि। Industrial training institute यह Iti की फुल फॉर्म है।

आईटीआई करने में कितना समय लगता है?

आईटीआई (ITI) के सभी ट्रेडों की अवधि 1 से 2 वर्ष के बीच रहती है, कुछ ट्रेडें 1 वर्ष की होती हैं तथा कुछ ट्रेडें 2 वर्ष की होती हैं। और कुछ ट्रेडें 6 महीने की होती हैं, आईटीआई (ITI) करने के बाद आपको यह भी फायदा मिलेगा। कि अगर आप पॉलिटेक्निक करना चाहते हो तो आपको 1 वर्ष की छूट मिलेगी। लेकिन उस वर्ष के पेपर (exam) आपको 2 वर्ष (two year) वालों के साथ में देने होंगे।

आईटीआई में एडमिशन लेने से पहले यह अवश्य पढ़ें

दोस्तों, जब आपने आईटीआई करने के बारे में निर्णय ले लिया है, तब आप यह अवश्य जानकारी प्राप्त करें या इसको अवश्य पूरा पढ़ें।

आईटीआई करने के लिए फॉर्म भरने से पहले या एडमिशन से पहले यह निर्णय अवश्य लें। कि मुझे एन.सी.वी.टी. या एस.सी.वी.टी. (NCVT or SCVT) से आईटीआई करनी है।

NCVT व SCVT एक बोर्ड का नाम है, एस.सी.वी.टी स्टेट गवर्नमेंट का बोर्ड है और एन.सी.वी.टी. सेंट्रल गवर्नमेंट का बोर्ड है।

एनसीवीटी और SCVT क्या है?

NCVT:- यह नेशनल लेवल की ट्रेनिंग के लिए होता है, यह पूरे देश के के लिए एक ही होती है। एससीवीटी इसका भाग होता है। एनसीवीटी बड़े स्तर के लिए होता है। इसकी फुल फॉर्म नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (National Council for Vocational Training) है।

SCVT:- यह स्टेट लेवल की ट्रेनिंग (Training) के लिए होता है, यह प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग होती है। यह छोटे स्तर की ट्रेनिंग के लिए होता है। इसकी फुल फॉर्म स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (State Council for Vocational Training) है।

आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु जरूरी डाक्यूमेंट

जब आप आईटीआई में एडमिशन लेने जाएं या रजिस्ट्रेशन कराने जाएं। तब कुछ जरूरी दस्तावेज अवश्य ले जाएं, जिनके बारे में नीचे बताया है-

  • 8th/10th/12th की मार्कशीट व सर्टीफिकेट ( आप जिस क्लास के बाद आईटीआई करना चाहते हैं, वह दस्तावेज ले जाएं।)
  • यदि आपने 10th या 12th का पेपर दिया है और मार्कशीट आपके पास उपलब्ध नहीं है, तब आप मार्कशीट के स्थान पर एडमिट कार्ड ले जाएं।
  • मैरिज लिस्ट या रिजल्ट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसिल सर्टीफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कोई आई.डी. जैसे- आधार कार्ड, वोटर आई. डी. ड्राइवरी लाइसेंस
  • फोटो व अन्य दस्तावेज की भी प्रतिलिपियां अर्थात् फोटोकॉपी

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

आईटीआई का पूरा नाम

आईटीआई का पूरा नाम ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‘ है।

ITI Full Form

Industrial Training Institute

What is a ITI full form in hindi?

ITI is a government training organization. The full form of ITI is Industrial Training Institute.

What is ITI Course?

This Course provided training for the technical and non-technical.

Is ITI a degree?

No

19 thoughts on “iti full form? | ITI Full Form In Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *