दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में शुष्क सेल (Dry Cell) क्या है? इसके उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
शुष्क सेल (Dry Cell) क्या है?
ऐसा सेल, जिसका उपयोग हाथ घड़ी, दीवार घड़ी, टॉर्च, विद्युत घण्टी, खिलौने इत्यादि में किया जाता है, उस सेल को शुष्क सेल (Dry Cell) कहते हैं।
यह सेल लैकलांची सेल के सिद्धांत पर काम करता है, इसकी बनावट भी कुछ लैकलांची सेल के समान है।
दोस्तों, शुष्क सेल को आपने अच्छी तरह से देखा होगा और इसको उपयोग में भी लाए होगे। इसमें एक बेलनाकार जस्ते का आवरण होता है, जो कि एनोड होता है, यह निगेटिव का काम करता है। इस आवरण के बाहर बड़े सेलों में एक और कागज का आवरण होता है, जो कि विद्युत का कुचालक होने के कारण उपयोग में लाया जाता है।
इसके अतिरिक्त आपने सेल के बीच में एक बेलन के आकार की कम साइज की काली रंग की छड़ देखी होगी। जो कि कार्बन की होती है, यह छड़ कैथोड होती है, यह पॉजिटिव का काम करती है। इस छड़ के ऊपर एक धातु की टोपी लगी होती है।
आपने सेल के भीतर काला रंग का कुछ लुगदी जैसा देखा होगा। यह लुगदी अमोनिया क्लोराइड, जिंक क्लोराइड व प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनाकर इलेक्ट्रोलाइट के रूप में भरी होती है। इसमें मैंगनीज-डाई-ऑक्साइड मुख्य रूप से विध्रुवक होता है।
शुष्क सेलों का विद्युत वाहक बल 1.4 से 1.5 वोल्ट तक होता है।
दोस्तों, यदि आपको शुष्क सेल (Dry Cell) क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
More Information:- डी. सी. मोटर क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
𝒽𝒾𝒾