दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में आवेश क्या है? इसके मात्रक व सूत्र के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
आवेश क्या है? (Charge kya hai?)
आवेश, किसी पदार्थ का वह गुण होता है, जिसके कारण कोई वस्तु विद्युत आकर्षण या विकर्षण का अनुभव करती है।
इसका एस. आई. मात्रक कूलाम होता है, इसका मात्रक एंपियर-सेकण्ड भी होता है। इसको अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘C’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
आवेश के लिए धन व ऋण शब्द का उपयोग सबसे पहले बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया था।
वैज्ञानिक थेल्स ने सबसे पहले वस्तुओं को आवेशित करने की प्रक्रिया बताई थी।
वैज्ञानिक थेल्स के अनुसार, जब कांच के टुकड़े को कपड़े से रगड़ा जाता है, तब कांच इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है, इलेक्ट्रॉन त्यागने के कारण कांच धनावेशित हो जाता है और कपड़ा, कांच द्वारा त्यागे गए इलेक्ट्रॉनों को ग्रहण करता है, इसलिए कपड़ा ऋणावेशित हो जाता है।
थेल्स के अनुसार,
Q = ne
जहां, Q = आवेश
n = त्यागे या ग्रहण किए गए इलेक्ट्रॉनों की संख्या
e = इलेक्ट्रॉन का आवेश
दोस्तों, यदि आपको आवेश क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- परमाणु क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-