दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि राष्ट्रीय विद्युत कोड क्या होता है और इसी आप इलेक्ट्रिकल में कैसे जान सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूरत पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं।
राष्ट्रीय विद्युत कोड जो विभिन्न विद्युत उपकरण एवं इलैक्ट्रीकल वायरिंग के सुरक्षित एवं स्थापन के लिए बनाए जाते है ओर वे सभी विशेष कोड ही, राष्ट्रीय विद्युत कोड कहलाते हैं। आज से बहुत साल पहले कोई भी लिखित स्टैण्डर्ड कोड नहीं होता तह जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में अलग – अलग विद्युत कोड अपनाए जाते थे। ओर इसकी वजह से बहुत भ्रम भी पैदा हो जाता था।
जब किसी एक क्षेत्र का इलैक्ट्रीशियन दूसरे क्षेत्र में वायरिंग या किसी उपकरण को ठीक करने या नया लगाने के लिए जाता था तो अलग – अलग कोड होने के कारण उसे बहुत सारी समस्याएं आती थी। अतः इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सन् 1897 में राष्ट्रीय फायर सुरक्षा एसोशियन ( National Fire Protection Association ) द्वारा राष्ट्रीय विद्युत कोड बनाए गए।
NEC इन कोड को प्रत्येक तीन वर्ष बाद अपडेट ( Update ) करता है । 2011 में आने वाला संस्करण ( Edition ) 53 वां संस्करण है । इसमें जीवन तथा सम्पत्ति की सुरक्षा में निजी एवं संस्कृति क्षेत्र दोनों को शामिल किया गया है। Mr VIR राष्ट्रीय विद्युत कोड ( NEC ) द्वारा निम्न क्षेत्रों को कवर किया गया है
- वायरिंग तथा प्रोटेक्शन
- वायरिंग प्रकार तथा मैटेरियल
- सामान्य उपयोग के लिए उपकरण
- विशेष अधिकार ( Special Occupancies )
- विशेष उपकरण
- विशेष शर्तें
- कम्युनिकेशन सिस्टम
2 thoughts on “राष्ट्रीय विद्युत कोड क्या होता है?”