No ratings yet.

मल्टीमीटर क्या है?

मल्टीमीटर क्या है? मल्टीमीटर का आविष्कार

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में मल्टीमीटर क्या है? मल्टीमीटर का आविष्कार व प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

मल्टीमीटर क्या है? (Multimeter kya hai?)

ऐसा यंत्र, जिसके द्वारा हम विद्युत धारा, प्रतिरोध व वोल्टेज आदि को मापते हैं, उसे मल्टीमीटर (Multimeter) कहते हैं।

Multimeter Kya hai
Multimeter

इसको एवो मीटर व बहुमापी भी कहते हैं। साधारण मल्टीमीटर में 0 से 25 माइक्रो एंपियर वाला मूविंग क्वॉइल यंत्र उपयोग किया जाता है।
मल्टीमीटर में एक रोटरी स्विच होता है, जो कि अलग-अलग मापने में अर्थात् विद्युत धारा, प्रतिरोध व वोल्टेज को मापने में काम आता है।
यह मीटर आवृति को नहीं मापता है, इसके द्वारा ए.सी. व डी.सी. दोनों प्रकार की धाराओं को मापा जाता है।
इस मीटर का अधिकतर उपयोग इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटरों में किया जाता है।

मल्टीमीटर को एवो मीटर क्यों कहते हैं?

इसको अंग्रेजी भाषा में AVO (एवो) कहते हैं, जिसकी फुल फॉर्म निम्न प्रकार से है-
A – Ampere (Ammeter)
V – Voltage (Voltmeter)
O- (Oh meter)

दोस्तों, आपने फुल फॉर्म पढ़ ली होगी A का मतलब अमीटर, V का मतलब वोल्टमीटर व O का मतलब ओम मीटर है।
मल्टीमीटर तीनों यंत्रों का काम करता है, इसलिए इन तीनों यंत्रों को जोड़कर मल्टीमीटर को एवो मीटर कहा जाता है।

मल्टीमीटर का अविष्कार

मल्टीमीटर का आविष्कार सन् 1920 में रेडियो रिसीवर के रूप में किया गया था। इसका आविष्कार ब्रिटिश के इंजीनियर Donald Macadie ने किया था।

मल्टीमीटर के प्रकार (Types of Multimeter)

यह यंत्र दो प्रकार का होता है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  • एनालॉग मल्टीमीटर
  • डिजिटल मल्टीमीटर

दोस्तों, यदि आपको मल्टीमीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

More Information:- वाटमीटर क्या है?

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

4 thoughts on “मल्टीमीटर क्या है?

  1. Sir your app ITI Course is very for Iti student.I want to some important fact from Elections Machine’s
    Shre with me.
    So Thankful

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *