Apply Free Online Mock Test
  1. Home
  2. /
  3. Machinist
  4. /
  5. कैलिपर क्या है? कैलिपर के प्रकार
आउटसाइड कैलिपर क्या है?

कैलिपर क्या है? कैलिपर के प्रकार

कैलिपर क्या है? यह एक प्रकार का मेजरिंग टूल होता है, इनका उपयोग बाहरी, भीतरी माप व गोल रॉड का व्यास निकालने के लिए किया जाता है। यह तीन प्रकार के होते हैं। (Calliper kya hai in hindi)

कैलिपर क्या है?

“यह एक प्रकार का मापक उपकरण है, इसके द्वारा डायरेक्ट माप नहीं ली जा सकती है, इसलिए इसे अप्रत्यक्ष मापी टूल कहते हैं। इसका मुख्य कार्य है, कि जॉब से स्टील रूल पर और स्टील रूल से माप को जॉब पर ट्रांसफर करना होता है।

कैलिपर का मैटीरियल

यह हाई कार्बन स्टील या माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं। जो कैलिपर माइल्ड स्टील के बनाए जाते हैं, उनको केस हार्ड किया जाता है। और जो कैलिपर हाई कार्बन स्टील के बनाए जाते हैं, उनको हार्ड व टैम्पर किया जाता है। और इनके प्वॉइण्ट पर टिप टंग्स्टन कार्बाइड की लगाई जाती है।

साइज

इसका साइज रिवेट के सेंटर से प्वॉइण्ट तक की दूरी का होता है।

कैलिपर के प्रकार

यह निम्न से हैं-

1.आउटसाइड कैलिपर

आउटसाइड कैलिपर क्या है?
Spring type outside calliper

इस प्रकार के‌ कैलिपर का उपयोग बाहरी माप लेने के लिए किया जाता है। यह दो प्रकार के होते हैं, पहला साधारण आउटसाइड कैलिपर तथा दूसरा स्प्रिंग आउटसाइड कैलिपर होता है।

2.जैनी कैलिपर

जैनी कैलिपर के बारे में
Fixed point Jenny calliper

इस प्रकार के कैलिपर का उपयोग समान्तर लाइन खीचने, गोल रॉड के फेस का सेंटर निकालने के लिए किया जाता है। इसकी एक टांग अंदर की ओर मुड़ी तथा दूसरी टांग सीधी होती है। इसका दूसरा नाम ऑड लैग कैलिपर या हर्माफ्रोडाइट कैलिपर है।
यह भी दो प्रकार के होते हैं। पहला फिक्स्ड प्वॉइण्ट जैनी कैलिपर तथा दूसरा एडजस्टेबल प्वॉइण्ट जैनी कैलिपर होता है। (कैलिपर क्या है?)

3.इनसाइड कैलिपर

इनसाइड कैलिपर क्या है?
Spring type inside calliper

इस प्रकार के कैलिपर का उपयोग स्लॉट की चौड़ाई, अंदरूनी व्यास की माप लेने के लिए किया जाता है।
यह दो प्रकार के होते हैं। पहला साधारण इनसाइड कैलिपर तथा दूसरा स्प्रिंग इनसाइड कैलिपर होता है।

दोस्तों, यदि आपको कैलिपर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

More Information:- स्मॉल होल गेज क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *