इस पोस्ट (post) में “सर्फेस गेज” के टॉप 15 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।
Surface Gauge questions and answers in hindi
(1.)सर्फेस गेज का दूसरा नाम है।
(a.)ऑड लैग कैलिपर (b.)स्क्राइबिंग ब्लॉक(c.)फिक्स गेज (d.)उपरोक्त सभी
(2.)सर्फेस गेज (surface gauge) के निन्नलिखित पार्टों में से कौन सा पार्ट डैटम एज के समानान्तर लाइनें खींचने में सहायक होता है।
(a.)बेस (b.)गाइड पिनें(c.)राकर आर्म। (d.)फाइन एडजस्टिंग स्क्रू
(3.)सर्फेस गेज का स्क्राइबर बना होता है।
(a.)रॉट आयरन (b.)कास्ट आयरन (c.)हाईकार्बन स्टील (d.)उपरोक्त सभी
(4.)डाटम-सिरे के सहारे समान्तर रेखा (parallel line) खींचने में सहायक यूनिवर्सल सरफेस गेज के पुर्जे का नाम है।
(a.)रॉकर आर्म (b.)स्नग(c.)गाइड पिनें (d.)सूक्ष्म समायोजन स्क्रू
5.सर्फेस गेज का साइज लिया जाता है।
(a.)बेस की लम्बाई से (b.)पिलर की ऊँचाई से(c.)बेस की चौड़ाई से (d.)उपरोक्त सभी
(6.)सर्फेस प्लेट की शुद्धता (accuracy)……….प्रति हाई स्पॉट से मापी जाती है।
(a.)प्रति वर्ग सेमी (b.)प्रति वर्ग मिमी(c.)प्रति वर्ग मीटर (d.)इनमें से कोई नहीं
(7.)सर्फेस गेज को ……भी कहते हैं।
(a.)मार्किंग ब्लॉक (b.)प्लग गेज (c.)रिंग गेज (d.)स्नैप गेज
(8.)सर्फेस गेज द्वारा ……… की जाती है।
(a.)मार्किंग (b.)पंचिंग (c.)लम्बाई का माप (d.)कटिंग
(9.)निम्न में से कौन सा भाग सर्फेस गेज (surface gauge) का नहीं है।
(a.)बेस (b.लैग्स (c.)पिलर (d.)स्विबल पोस्ट स्नग
(10.)निम्न में से कौन सा भाग (part) सर्फेस गेज का नहीं है।
(a.)स्क्राइबर (b.)रॉकर आर्म (c.)गाइड पिनें (d.)हैंडल
(11.)यूनिवर्सल सर्फेस गेज का वह भाग जो किनारे के साथ समान्तर रेखायें (parallel lines) खींचने में मदद करता है वह कहलाता है-
(a.)रॉकर आर्म (b.)स्नग (c.)फाईन एडजस्टिंग स्क्रू (d.)गाइड पिनें
(12.)सर्फेस गेज के स्क्राइबर (scriber) को पिलर पर ऊपर नीचे कहीं भी सैट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a.)लॉकिंग स्क्रू (b.)थम्ब नट (c.)स्विवल पोस्ट स्नग (d.)गाइड पिन
(13.)यूनिवर्सल सर्फेस गेज में बेस के सामने वाले सिरे पर एक V ग्रूव बना होता है, क्योंकि-
(a.)बेस से नीचे मार्किंग करते समय स्पिण्डल (spindle) को स्थान देने के लिए (b.)आसानी से मशीनिंग करने के लिए (c.)जॉब पर लाइनें साफ दिखाई देने के लिए (d.)उपरोक्त में से कोई नहीं
(14.)सर्फेस गेज (surface gauge) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a.)चिन्हन ब्लॉक(b.)स्क्राइबिंग ब्लॉक(c.)दोनों(d.)कोई नहीं
(15.)यूनिवर्सल सर्फेस गेज का प्रयोग गोल जॉब (round job) के सर्किल का………ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
(a.)केन्द्र(b.)सिरा(c.)लम्बाई(d.)परिधि
More Information:- “Punch” के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
My Website:- iticourse.com
Nice
Nice job