(1★/1 Vote)

अग्निशामक यंत्र क्या है?

अग्निशामक यंत्र क्या है? अग्निशामक यंत्र के प्रकार

यह एक प्रकार का शंकु के आकार का उपकरण होता है, जो कि लोहे का बना होता है। इसमें केमिकल या गैस भर दी जाती है, इस केमिकल या गैस के द्वारा आग को बुझाया जाता है। यह यंत्र प्रत्येक वर्कशॉप में एक निश्चित स्थान पर टांग दिया जाता है, और आवश्यकता पड़ने पर आग बुझाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

fire
fire extinguisher

इसको अंग्रेजी भाषा में ‘फायर एक्सटिंग्यूशर’ कहते हैं। इसका आविष्कार जॉर्ज विलियम मैन्बी (George William Manby) ने किया था।

More Information:- आग के बारे में

अग्निशामक यंत्र (fire extinguisher) के प्रकार

अग्निशामक यंत्र (fire extinguisher) के प्रकार का वर्णन निम्न प्रकार से है-

1.सोडा एसिड एक्सटिंग्यूशर

इस एक्सटिंग्यूशर का उपयोग कपड़ा, लकड़ी व अन्य ठोस पदार्थों से लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है, इसको कभी भी इलेक्ट्रिक से लगी आग को बुझाने के लिए उपयोग में नहीं लाना चाहिए। क्योंकि इसमें भरे केमिकल विद्युत के अच्छे सुचालक होते हैं।

2.फोम एक्सटिंग्यूशर

इस एक्सटिंग्यूशर का उपयोग तेल तथा मोम से लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। इसमें दो कण्टेनर होते हैं, इसके भीतरी कण्टेनर में एल्युमीनियम सल्फेट तथा बाहरी कण्टेनर में सोडा बाइकार्बोनेट का घोल भरा होता है। इसको पहचानने के लिए, इसकी बॉडी पर 100 मिमी साइज का भूरे रंग का हाथ बना होता है।

More Information:- टर्निंग ऑपरेशन के बारे में

3.पाउडर एक्सटिंग्यूशर

इसका उपयोग इलेक्ट्रिक से लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। यह एक प्लंजर टाइप का होता है, इसमें कार्बन डाइऑक्साइड या नाइट्रोजन गैस के द्वारा सोडियम बाई कार्बोनेट को बाहर निकाला जाता है।

4.सी.टी.सी. एक्सटिंग्यूशर

इस एक्सटिंग्यूशर का भी उपयोग इलेक्ट्रिक से लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। यह पीतल का बना होता है, इसमें डबल एक्टिक फोर्स पम्प लगा होता है, इसका उपयोग, इसके ऊपर लगे हैण्डिल के द्वारा किया जाता है, इसमें सिलेंडर को कार्बन टेट्राक्लोराइड के तरल पदार्थ से भर दिया जाता है, जब इसका उपयोग किया जाता है, तब यह भाप के रूप में निकलता है।

दोस्तों, यदि आपको अग्निशामक यंत्र (fire extinguisher) पोस्ट अच्छी लगी हो या आप कुछ पूंछना चाहते हो तो कमेंट करके पूंछ सकते हो।

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

2 thoughts on “अग्निशामक यंत्र क्या है?

  1. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *