• Home
  • /
  • Fitter course
  • /
  • हथौड़ा किसे कहते हैं? इसके भाग व प्रकार
(4.3★/3 Votes)

हथौड़ा किसे कहते हैं? इसके भाग व प्रकार

हथौड़ा किसे कहते हैं?

हथौड़ा (Hammer) एक उपकरण है, जो अक्सर एक हाथ का उपकरण होता है, जिसमें एक भारित “Head” होता है जो एक लंबे हैंडल के लिए तय होता है जिसे किसी वस्तु के एक छोटे से क्षेत्र पर प्रभाव देने के लिए घुमाया जाता है। उदाहरण के लिए, लकड़ी में कील ठोंकने के लिए, धातु को आकार देने के लिए आदि।

हथौड़ा किसे कहते है?

Hammer (हथौड़ा) वर्कशॉप का सबसे अधिक काम में आने वाला हस्त औजार (Hand tool) है। कील ठोकने के लिए, रिवेट को फोर्ज करने के लिए, टाइट-फिट पार्टों निकालने व फिट करने के लिए, किसी तार या शीट; जैसे- टेढे़-मेढे़ पार्ट को सीधा करने के लिए, छेनी (chisel) के द्वारा धातु को काटकर अलग करने आदि कार्य में हथौड़ा (hammer) का प्रयोग किया जाता है।

Hammer kise kahate hain
Hammer

हथौड़ा के द्वारा फोर्जिंग, बैण्डिंग, चिपिंग, रिवेटिंग आदि Process में भी किया जाता है। इसको प्रयोग करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि हैण्डिल (handle) ठीक प्रकार से फिट है अथवा नहीं। हैण्डिल ढीला होने या फटा होने से दुर्घटना (accident) होने की संभावना बढ़ जाती है। काम के अनुसार उचित भार का हथौड़ा चुनना चाहिए।

हथौड़े (हैमर) का मैटीरियल

कार्य की उपयोगिता के अनुसार, हथौड़ा (hammer) भिन्न-भिन्न पदार्थ से बनाए जाते हैं। वह हथौड़ा, जो फिटिंग तथा मशीन शॉप में प्रयोग किया जाता है, कास्ट स्टील या कार्बन स्टील को फोर्ज करके बनाया जाता है। तथा बाद में फेस तथा पीन को हार्ड व टैम्पर किया जाता है।

इसी प्रकार धातु चादर कार्य में प्रयोग होने वाले हथौड़ा लकडी़, रबर, प्लास्टिक आदि से बनाया जाता है।

हथौड़े (हैमर) के मुख्य भाग

IMG 20190825 201753
Hammer

1.हैण्डिल

हैमर को हैण्डिल द्वारा पकड़कर ही विभिन्न संक्रियाएँ की जाती हैं। लकड़ी (wood) एक कुचालक पदार्थ है, इसी बात को ध्यान में रखकर अधिकांश हैमर के हैण्डिलों को लकड़ी का ही बनाया जाता है।

2.आई होल

हैमर के शीर्ष भाग में हैण्डिल लगाने के लिए एक अण्डाकार छिद्र (ellipse hole) बनाया जाता है, जिसे आई होल या नेत्र छिद्र कहा जाता है। इस छिद्र में हैण्डिल को फिट करने के लिए कभी-कभी वैज (wedge) का प्रयोग किया जाता है, जिससे कि हथौड़ा हैण्डिल से बाहर न निकले।

3.फलक

यह हथौड़ा का एकमात्र ऐसा भाग (part) है, जो आकार में चपटा होता है तथा इसके द्वारा ही किसी रिवेट या धातु चादर आदि पर चोट मारी जाती है।

4.पीन

फलक के ठीक विपरीत दिशा में ऊपर की ओर शीर्ष भाग में पीन होता है। ये विभिन्न प्रकार के होते हैं,- बॉल पीन, क्रॉस पीन व स्ट्रेट पीन आदि।

5.चीक

यह हैमर के शीर्ष में उपस्थित एक सबसे मुलायम भाग (soft part) है, जो शीर्ष में दोनों तरफ होता है। यह पीन तथा फलक के बीच का भाग होता है।

हथौड़े (हैमर) के प्रकार

हथौडे़ को वजन के आधार पर निम्न प्रकार वर्गीकृत (classification) किया गया है-

  1. हस्त हैमर
  2. जम्बूर हैमर
  3. मृदु हैमर
  4. स्लेज हैमर
  5. शक्ति हैमर
Hammer ke Prakar
Hammer ke Prakar

1.हस्त हथौड़ा

सामान्यतः हल्के प्रकार के कार्यों के लिए हस्त हथौड़ा का प्रयोग किया जाता है। इनका वज़न 0.125 किग्रा से 1.5 किग्रा तक होता है। वजन के अनुसार उसमें हत्थे को फिट किया जाता है, जिसकी लंबाई 25 सेमी से 35 सेमी तक रखी जाती है।
क्योंकि चोट मारने के लिए पीन तथा फेस का प्रयोग (use) किया जाता है, इसलिए इन दोनों को हार्ड तथा टेंपर (Hard &Temper) किया जाता है।

पीन तथा फेस के बीच के भाग को पोस्ट (post) कहते हैं, जिसे नर्म रखा जाता है, जिससे कि हैमर टूटे नहीं। हस्त हथौड़़ा को पीन के आकार के आधार पर निम्न प्रकार वर्गीकृत किया गया है-

(a.)बॉल पीन हथौड़ा

इस हैमर का पीन, बॉल (ball) के समान गोल होता है, जबकि फेस दूसरे हैमर के समान चपटा (flate) ही होता है। इसका प्रयोग मार्किंग करने, चिपिंग करने, हल्की चोट मारने आदि कामों के लिए होता है। बॉल पीन (ball pein) का विशेष उपयोग रिवेटिंग करने में किया जाता है। बॉल पीन द्वारा गोल चोट पड़ने से रिवेट की टेल चारों ओर आसानी से फैल जाती है।

(b.)क्रॉस पीन हथौड़ा

इस हैमर का फेस चपटा होता है, परन्तु पीन उल्टे ‘वी’ के समान होता है। पीन की अक्ष हैण्डिल से 90° पर होती है। इसके क्रॉस (cross) होने के कारण ही इसे क्रॉस पीन हैमर (cross pein hammer) कहा जाता है। यह धातु को एक दिशा मे फैलाने या शीट के किनारे मोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

(c.)स्ट्रेट पीन हथौड़ा

इस हैमर का फेस चपटा तथा पीन का आकार उल्टे ‘वी’ के समान होता है। स्ट्रेट पीन हैमर (straight pein hammer) में पीन की अक्ष हैण्डिल के समान्तर (सीध में) होती है, इसलिए इसे स्ट्रेट पीन हैमर (straight pein hammer) कहते हैं। इसे भी धातु को साइडों (sides) में फैलाने तथा सीधे कॉर्नर में चोट लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

(d.)डबल फेस हथौड़ा

इस हैमर में दोनों सिरों पर फेस (face) होता है। इसे दोनों ओर से चोट मारने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। रिवेटिंग में बड़े रिवेट के कप टूल के ऊपर चोट मारने के लिए इसका प्रयोग (use) किया जाता है।

2.जम्बूर हथौड़ा

यह बढ़ई (carpenter) द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हथौड़ा है। इसमें एक ओर चपटा फेस तथा दूसरी ओर कील के हैड को फँसाने के लिए झिर्री काट कर एक चिमटा बनाया जाता है, जिसे जम्बूर (claw) कहते है। इसमें पीन नहीं होता है।

3.मृदु हथौड़ा

जब हमें कार्यखण्ड पर ऐसी चोट मारनी हो कि उसकी सतह (surface) पर निशान न आए तो हमें मृदु हथौड़ा प्रयोग करना चाहिए। मृदु हथौड़ा (हैमर) धक्का सहन कर लेते हैं, क्योंकि यह कार्यखण्ड (जॉब) की धातु से अधिक कठोर (hard) नहीं होते हैं।

लकड़ी, ताँबा, प्लॉस्टिक, नायलॉन, कच्चा चमड़ा या कठोर रबड़ आदि से मृदु हैमर बनाये जाते हैं। इनका प्रयोग बियरिंग (bearing) को चढ़ाने या उतारने में, तैयार माल की असेंबली करने में या इसी प्रकार के अन्य कामों में होता है। यह निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-

(a.)कच्चे चमड़े का हथौड़ा

इसे स्टील द्वारा डबल फेस हैमर के समान बनाया जाता है। इसके बाद दोनों सतहों पर कच्चे चमड़े (raw hide) के टुकड़ो को लगा दिया जाता है। चमड़े लगी हुई सतहों के कारण इस हैमर (hammer) के प्रहार से निशान नहीं बनते।

(b.)मैलेट

लकडी द्वारा बने हैमर को मैलेट (mallet) कहते हैं। इनका प्रयोग अधिकतर धातु चादर (sheet metal) कार्यों के लिए होता है। यह शीशम, इमली, कीकर, टीक या कोई अन्य कठोर लकड़ी को इसे बनाने में प्रयोग किया जाता है।

(c.)नायलॉन हथौड़ा

यह एक चिम्मड़ (नर्म) पेट्रोलियम पदार्थ है, जो काफी धक्का सहन करने की क्षमता (power) रखता है। एक लोहे के हैमर में दोनों तरफ नायलॉन (nylon) के पैड कस दिए जाते हैं। इस हैमर से चोट मारने पर निशान नहीं पड़ता। इसका उपयोग अच्छे टूल रूम, एरोनॉटिक शॉप (aeronautic shop) आदि में किया जाता है।

(d.)प्लास्टिक हथौड़ा

यह भी नायलॉन हैमर (nylon hammer) के समान लोहे की बॉडी का बना होता है तथा दोनों सिरों पर प्लॉस्टिक के पैड फिट कर दिए जाते हैं, जिससे कार्यखण्ड (job) की सतह पर निशान नही पड़ता। हल्की चोट मारने के लिए इस हैमर (hammer) का प्रयोग किया जाता है।

4.स्लेज हथौड़ा

यह हैमर भारी कामों के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इनका प्रयोग अधिकतर शीट मैटल शॉप (sheet metal shop) में धातु को पीटने या फोर्ज करने जैसे कामों में किया जाता है।

भारी चोट मारकर डाई द्वारा फ्लैट, एंगिल आदि को काटने में भी इसका प्रयोग किया जाता है। इनका भार 2 kg से 10 kg तक होता है तथा भार (weight) के अनुसार ही इनके हैण्डिल की लम्बाई 600 से 900 मिमी तक होती है।

5.शक्ति हथौड़ा

यह हैमर भारी व बड़ी जॉबों को फोर्ज करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह बिजली की मोटर electric motor) द्वारा चलाया जाता है। यह अधिक मात्रा में उत्पादन (mass production) के लिए प्रयोग किया जाता है।

हथौड़े के प्रयोग में सावधानियाँ

  1. कार्य करने से पहले यह चैक कर लेना चाहिये कि हैमर के फेस या हैंडल पर तेल (oil) या ग्रीस (grees) न लगी हो।
  2. बिना वैज (wedge) लगे हैमर का प्रयोग नहीं करना चाहिये।
  3. टूटे हुए हैंडल या फैले हुए फेस वाले हैमर (hammer) का प्रयोग नहीं करना चाहिये।
  4. कार्य करते समय हैमर को उसके हैंडल (handle) के सिरे से लगभग 15 से 30 मिमी छोड़कर पकड़ना चाहिये।
  5. हैमर से चोट लगाते समय प्रायः चोट लगाने वाले स्थान को देखना चाहिये न कि हैमर (hammer) की ओर ।

Hammer QNA-

1.हैमर कौन सी धातु का बना होता है?

Hammer कास्ट स्टील या कार्बन स्टील को फोर्ज करके बनाए जाते हैं।

2.हैमर का कौन सा भाग नरम होता है?

हैमर का चीक भाग नरम (soft) होता है।

3.ऊपर उठाए गए हथौड़े के पास क्या होता है?

दोस्तों, आप सादर इस प्रश्न को समझ नहीं पाएंगे। जब हम किसी कील को ठोंकने के लिए हथौड़े को एक साथ से ऊपर उठाते हैं, तब उस समय हथौड़े में ‘ऊर्जा’ होती है। जब हथौड़े को कील पर मारते हैं, तब वह ‘ऊर्जा’ हथौड़े से कील में Transfer हो जाती है, जिससे कील आसानी से अंदर चली जाती है।

4.हैमर कौन सा टूल है?

5.हैमर कैसे बनाया जाता है?

Hammer कास्ट स्टील या कार्बन स्टील के गोल लट्ठे को काटकर फोर्जिंग Process द्वारा बनाया जाता है। कुछ हैमर जैसे soft hammer का process अलग होता है।

6.मैलेट क्या है?

लकड़ी के बने हथौड़े को मैलेट (Mallet) कहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

9 thoughts on “हथौड़ा किसे कहते हैं? इसके भाग व प्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *