दोस्तों, आपका मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी दी गई है, यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
कॉन्टिनेंटल इंजन लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट
दोस्तों, यदि आपको नौकरी की आवश्यकता है और आपने आईटीआई कंप्लीट (ITI Complete) कर ली है, तो आप नीचे दिए गए कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी पढ़कर कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा या भाग ले सकते हैं।
कंपनी का नाम
कॉन्टिनेंटल इंजन लिमिटेड, भिवाड़ी राजस्थान
टोटल वैकेंसी
इस कैंपस प्लेसमेंट में 50 वैकेंसी है।
इंटरव्यू का पता
सुजान आईटीआई रसलपुर गया पटना रोड गया बिहार 823003
इंटरव्यू तिथि
इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन दिनांक 15 सितंबर 2021 समय सुबह 10 बजे किया जाएगा।
काम करने का पता
ए-88 रीको औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी राजस्थान
आयु सीमा
इसमें 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
योग्यता (Qualification)
इस कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) में आईटीआई पास आउट (ITI Pass Out) उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। ट्रेड्स- फिटर, मशीनिस्ट, टनेल, फैब्रीकेशन आदि।
वेतन और लाभ
वेतन 9,000 रुपये प्रति महीने।
अनुभव
इस कैंपस प्लेसमेंट में फ्रेशर और अनुभवी दोनों उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
अन्य सुविधा (Other Facility)
- मुफ्त पोशाक, मुफ्त जूते, मुफ्त अध्ययन सामग्री और बीमा
- कार्य 06 दिन
- ड्यूटी का समय 8 घंटे
- थ्योरी क्लास 2 घंटा
डाक्यूमेंट
- 10वीं और आईटीआई की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
दोस्तों, यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) को ज्वॉइन करें।
More Information:- पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट
3 thoughts on “कॉन्टिनेंटल इंजन लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट”