iticourse क्या है?
iticourse एक ऑनलाइन लर्निंग की वेबसाइट है इसमें आप आईटीआई के सभी विभागों (ट्रैड) की विस्तार में जानकारी को सीख सकते हैं जिसमें इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, फिटर, कोपा आदि है। ओर अभी के समय में हमने इसकी शुरुआत की है तो इसमें धीरे-धीरे हम नहीं नहीं जानकारी को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं इस वेबसाइट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
मेरा परिचय: राजेन्द्र सिंह
दोस्तों मेरा नाम राजेंद्र सिंह है और मैं भारत देश के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला हूं और मैं हमेशा से ही शिक्षा को महत्वपूर्ण मानता हूं और इसीलिए मैं सभी लोगों को फ्री में इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत सारी जानकारी देने का प्रयास करता रहता हूं।
मेरी शिक्षा की बात करें तो मैं B. A. ग्रेजुएशन 2018 में पूरी की है और मेने 2 साल का आईटीआई का डिप्लोमा कोर्स भी किया है जो कि इलेक्ट्रीशियन विभाग से आधारित है तथा मैं पेशे से एक वेबसाइट डेवलपर हूँ, और आज के समय पर मेरी 20 से भी ज्यादा वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है मुझे माफ करना वह इन सभी वेबसाइटों के बारे में अभी आपको नहीं बता पाऊंगा। कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से, और इसी के साथ साथ मेरे पास कंप्यूटर कोर्स और अन्य कई कोर्स की जानकारी और सर्टिफिकेट हैं और इसी तरह मैंने सीखते-सीखते यह जानकारी को आपको सीखने का प्रयास करता हूं इस वेबसाइट के माध्यम से में आपको फ्री में कोई भी जानकारी देने का प्रयाश करता हूँ।
iticourse को बनाने का उद्देश्य | मिशन
मैंने अपनी पढ़ाई को बहुत ही कठिनाई से पूरा किया है क्योंकि मेरे शहर में स्कूल बहुत दूर होते थे और वहां जाने में हमें बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
इसीलिए बहुत सारे ऐसे बच्चे आज के समय में हैं जो किसी कारण वश इतनी दूर तक नहीं जा पाते हैं ओर में उन सभी बच्चों की मदद करना चाहता हूं जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो शारीरिक रूप से भी कमजोर है जो स्कूल तक नहीं जा पाते हैं या जिनके पास स्कूल की फीस के लिए भी पैसे नहीं होती है। तो इन सभी की समस्याओं के लिए मैंने इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत सारी जानकारी को फ्री में देने का प्रयास किया है।
और मेरा यह प्रयास जारी रहेगा जितना मेरे से हो पाता है मैं उन सभी गरीब बचो आदि को सिखाने का पूरा प्रयास करूंगा जिनको इसकी जरूरत है आप मेरे इस मिशन में मेरा साथ देंगे के लिए hubstd.org पर जाके उन सभी बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब जरूर दीजिएगा।