फिटर, वह व्यक्ति होता है, जो कम्पनियों या वर्कशॉप में चलने वाली मशीनों को खराब हो जाने पर ठीक करता है। एक कुशल फिटर सदैव सुरक्षा को ध्यान में रखकर वर्क करता है। (Fitter kya hai in hindi)
फिटर क्या है?
“वह व्यक्ति, जो किसी वर्कशॉप या कंपनियों में फिटिंग सम्बन्धित काम करता है, उस व्यक्ति को फिटर कहते हैं।”
दोस्तों, एक अच्छा व कुशल फिटर वही होता है, जिसको फिटर से सम्बन्धित ऑपरेशन जैसे- फाइलिंग, ड्रिलिंग, रीमिंग, चिपिंग, वैल्डिंग, हैक्सॉइंग, टर्निंग, फोर्जिंग, सोल्डरिंग, मेंटेनेंस वर्क, शीट-मैटल वर्क, पाइप फिटिंग आदि के बारे में थ्योरीकल व प्रैक्टिकल जानकारी होती है।
कुछ टूल्स जैसे- नट, बोल्ट, हैमर, स्क्रू, छेनी, रेती, हैक्सॉ व कुछ मशीन जैसे- ड्रिल मशीन, लेथ मशीन आदि के बारे में भी प्रैक्टिकल व थ्योरीकल जानकारी होती है।
FITTER की फुल फॉर्म
Fitness Intelligent Talented Target Efficient Regularity
अच्छा फिटर कैसे बने?
एक अच्छा फिटर बनने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- किसी प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल का वर्क करने से पहले इंजीनियरिंग ड्राइंग को अच्छी तरह से समझ लो या पढ़ लो।
- ड्राइंग के अनुसार उपयोग में आने वाले टूलों व मशीन टूलों की एक लिस्ट बनाओ।
- इसके बाद बनाने वाले प्रोडक्ट पर किए जाने वाले आपरेशन की लिस्ट बनाओ।
- उपयोग में आने वाली मशीन को अच्छे तरीके से 5’S’ करके लुब्रीकेंट का उपयोग करें।
- वर्क करते समय स्वयं, मशीन, टूल आदि की सुरक्षा का ध्यान रखें।
- आपको जिस मशीन की जानकारी न हो तो उसे मत छुएं। और न ही चलाएं।
- मापें सावधानीपूर्वक लेनी चाहिए। जिससे कि माप गलत न हो और उपयुक्त टूल से आपको किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।
- मशीन पर वर्क करते समय जॉब और टूलों को मजबूती से पकड़े।
- वर्कशॉप में कभी भी ढीले कपड़े पहनकर न जाएं। क्योंकि यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
- कभी भी कटिंग टूल व मापने वाले टूलों को एक स्थान पर मिक्स करके न रखें।
- वर्कशॉप में अपने सीनियर का सम्मान बनाए रखें।
- यदि किसी कारणवश वर्कशॉप में दुर्घटना हो जाए। और इससे कोई व्यक्ति प्रभावित हो जाए। तो उसको डॉक्टर के आने से पहले प्राथमिक उपचार दें। और अपने सीनियर व उच्च अधिकारियों को सूचना दें।
फिटर के प्रकार
यह निम्न प्रकार के होते हैं-
प्रीमियम वेप के बेहतरीन प्रदर्शन का अनुभव करें elfbar belgie – आज ही अपने वेपिंग गेम को स्टाइल के साथ आगे बढ़ाएं!
1.बेंच फिटर
इस प्रकार के फिटर अधिकतर रेती से वर्क करते हैं। एक अच्छा व कुशल बेंच फिटर वही होता है, जिसको कुछ ऑपरेशन जैसे- कटिंग, फाइलिंग, ड्रिलिंग, थ्रेडिंग, चिपिंग के साथ ही सूक्ष्म मापी यन्त्रों के बारे में प्रैक्टिकल व थ्योरिकल जानकारी होती है। और इस प्रकार के फिटर लगभग 90% वर्क बेंच पर तथा शेष मशीनों पर करते हैं।
2.मेंटीनेन्स फिटर
इस प्रकार के फिटर का वर्क वर्कशॉप या कंपनियों में मशीनों को मेंटेन बनाए रखने का वर्क होता है। यह फिटर पहले से बंद पड़ी मशीन को खोलकर व बाँधकर चलाने योग्य बना देते हैं।
3.डाई फिटर
इस प्रकार के फिटर का मुख्य वर्क प्रोडक्ट के अनुसार डाई बनाना होता है। कंपनियों या वर्कशॉप के इन लोगों को प्रोडक्ट के अनुसार डाई बनाने के लिए ऑर्डर देते हैं। और इन डाइयों का उपयोग प्रोडक्ट को मोल्ड करने के लिए किया जाता है।
4.पाइप फिटर
इस प्रकार के फिटर को पाइप व पाइप फिटिंग टूल की जानकारी अधिक होती है। घरों में पानी की टंकी लगाने के लिए इन्हीं लोगों को बुलाया जाता है। इनको प्लम्बर भी कहते हैं।
5.फेब्रीकेशन फिटर
इस प्रकार के फिटर को धातु चादरों, रिवेट व रिवेट जोड़ के बारे में पूरी जानकारी होती है। और यह लोग स्टील के फर्नीचर जैसे- स्टूल, ट्रंक, अलमारी व जाली आदि बनाते हैं।
6.असेम्बली फिटर
इस प्रकार के फिटर का कार्य मशीनों के पुर्जों को खोलकर फिट करना होता है।
दोस्तों, यदि आपको फिटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।
More Information:- स्प्रिट लेवल क्या है?
नमस्कार सर
मेने आपकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ी आपने काफी अच्छा लिखा है आसान भाषा में समझ आ गया मेने भी इस टॉपिक पर लिखा हुआ है
Fitter क्या है? ट्रेड परिचय; औजार और सुरक्षा सावधानियाँ
Nice
Good
ITI ki padhai karne ke liye kya karna hoga sar mujhe ITI ki padhai kaise karen sar
Abhi aap ne kya kar rakha hai
Sir muze fitter ki book chiye app m mil sakti h
Online chahyia
ITI pura ho gya hai
Fitter
Ab aap kisi campus placement ke madhyam se training kar lo ya apprentice ke lia apply karo
Very good👍👍
Kuchha krna chahata hu
Nice
बहुत सुंदर जानकारी दी गई है जी शुक्रिया जी 🙏