Welding Machine kya hai in hindi:- वेल्डिंग मशीन ए.सी. करण्ट व डी.सी. करण्ट दोनों में मिलती हैं। जिनका उपयोग आवश्यकता के अनुसार उचित स्थान पर किया जाता है। दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, मैंने इस पोस्ट में वेल्डिंग मशीन क्या है? इसके प्रकार व उपयोग आदि के बारे में बताया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
वेल्डिंग मशीन क्या है?
ऐसी मशीन जिसका उपयोग आर्क वेल्डिंग में आर्क बनाने के लिए उचित मात्रा में वोल्टेज व धारा की पूर्ति करती है, उसे वेल्डिंग मशीन (Welding Machine) कहते हैं।
वेल्डिंग मशीन के प्रकार
यह निम्न प्रकार से हैं-
1.ए.सी.वेल्डिंग ट्रांसफार्मर
वेल्डिंग करते समय आर्क उत्पन्न करने के लिए हाई करण्ट की आवश्यकता होती है। इसलिए इस ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है। क्योंकि यह हाई वोल्टेज को लो वोल्टेज में तथा लो करण्ट को हाई करण्ट में बदलने का काम करता है। यह ट्रांसफार्मर स्टेप डाउन होता है।
2.डी.सी. वेल्डिंग मशीन
डी.सी. वेल्डिंग मशीन मार्केट में दो प्रकार की मिलती हैं। जिनमें से पहली मशीन में इंजन को चलाकर तथा दूसरी मशीन में मोटर को चलाकर आवश्यक करण्ट प्राप्त किया जाता है। जिनके बारे में निम्न प्रकार से है-
(i)इंजन जनरेटर सेट
यह मशीन बड़ी व महंगी होती है। इसमें पहिए लगे होते हैं। इसका उपयोग बाहर के कामों में किया जाता है। क्योंकि इसमें पहिए लगे होने के कारण कहीं भी आसानी से ले जाया जाता है। इस मशीन से करण्ट प्राप्त करने के लिए इंजन में पेट्रोल या डीजल डालकर चलाया जाता है।
(ii)मोटर जनरेटर सेट
इस मशीन में एक मोटर होता है, यह मोटर ही हमें करण्ट देता है। इस मोटर की 20 एम्पियर से 1000 एम्पियर तक का करण्ट देने की क्षमता होती है। इस मोटर को टर्न करने के लिए या चलाने के लिए ऑयल इंजन या इण्डक्शन मोटर को उपयोग में लाया जाता है।
3.वेल्डिंग रेक्टिफायर
यह एक प्रकार की युक्ति या साधन है, इसका उपयोग ए.सी. करण्ट को डी.सी. करण्ट में बदलने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग उस समय किया जाता है, कि जब हमें डी. सी. करण्ट से वेल्डिंग करने की आवश्यकता होती है।
दोस्तों, यदि आपको वेल्डिंग मशीन क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
nice post