दोस्तों, आज की पोस्ट में प्रैक्टिकल:व्यक्तिगत रक्षक उपकरण और उनका परिचय के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
व्यक्तिगत रक्षक उपकरण और उनका परिचय
यह निम्न प्रकार से है-
1.उद्देश्य (Object)
फिटर शॉप में वेल्डिंग (Welding) जैसी क्रिया के दौरान व्यक्तिगत रक्षक उपकरणों (Personal Protective Equipments) को धारण करना।
2.परिचय (Introduction)
फिटर वर्कशॉप में वैल्डिंग जैसी गतिविधि के दौरान स्वयं को जोखिम से बचाना चाहिए। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि इस गतिविधि से संबंधित सुरक्षा उपकरणों तथा ट्रेड में उनकी भूमिका को स्पष्टतया समझ लिया गया हो।
3.आवश्यक सामग्री
मास्क, दस्ताने, चश्मा, एप्रन, जूते तथा टोपी।
4.सुरक्षा सावधानियां (Safety Precautions)
- सिर पर टोपी (Cap) पहनें।
- वेल्डिंग का कार्य करते समय सदैव (always) एप्रन पहनें।
- हाथों में दस्तानें पहनें ताकि हाथ (hand) वेल्डिंग अवशेषों से सुरक्षित रहें।
- धुँए से बचने के लिए मास्क अवश्य पहनें।
- पैरों में जूते अवश्य पहनें अन्यथा धात्विक अवशेषों से प्रभावित हो सकते हैं।
- वेल्डिंग स्पार्क से आँखों (Eyes) को बचाने के लिए चश्मे का उपयोग (use) करें।
5.कार्यविधि (Working Method)
- फिटर कार्यशाला (Fitter Workshop) में वेल्डिंग करते समय स्पार्क एवं धुएं से बचने के लिए आंखों पर चश्मा एवं मुंह पर मास्क कार्य प्रारंभ करने से पूर्व पहनते हैं।
- इसके बाद शरीर पर सुरक्षा (Safety) लैदर अथवा कपड़ा अवश्य पहनते हैं।
- वेल्डिंग जैसे अत्यंत संवेदनशील प्रक्रम के लिए व्यक्तिगत रक्षक उपकरणों की अनिवार्यता सुरक्षा के ध्येय से है।
- खराब ऑयल या धात्विक किरचों से पैरों को सुरक्षित रखने के लिए जूते पहनते हैं।
- हाथों को चोट से बचाने के लिए दस्ताने (Gloves) पहनते हैं।
- सिर को कैसी भी आकस्मिक दुर्घटना से बचाने के लिए टोपी पहनते हैं।
6.परिणाम (Result)
फिटर कार्यशाला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के संदर्भ में जाना एवं उनको अपनाया।
दोस्तों, यदि आपको व्यक्तिगत रक्षक उपकरण और उनका परिचय पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें।
More Information:-प्रैक्टिकल: अनुप्रयोग के अनुसार पदार्थ का चयन
bansing
123456