दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में थर्मामीटर क्या है? थर्मामीटर की संरचना इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
थर्मामीटर क्या हैं? (Thermometer kya hai)
‘थर्मामीटर’, थर्मा और मीटर दो शब्दों से मिलकर बना होता है, जिसमें ‘थर्मा’ का अर्थ ‘ऊष्मा’ है, और ‘मीटर’ का अर्थ ‘मापन यन्त्र’ है। इस प्रकार थर्मामीटर का अर्थ ऊष्मा मापने का यन्त्र है, तापमान मापने के यन्त्र को तापमापी या थर्मामीटर (Thermometer) कहते हैं।
More Information:- विद्युत चुम्बक रिले क्या है?
थर्मामीटर की संरचना
एक साधारण थर्मामीटर में काँच की पतली ट्यूब होती है, जिसके एक सिरे पर छोटा बल्ब लगा होता है, जिसे मरकरी बल्ब कहते हैं तथा दूसरा सिरा सीलबंद होता है।
बल्ब में एक तरल पदार्थ होता है, इसमें ट्यूब की सारी हवा बाहर खींचकर शून्य दाब करने के बाद इसे सीलबंद किया जाता है। ट्यूब का छिद्र बहुत महीन होता है, इसे कैपिलरी ट्यूब (Capillary tube) कहते हैं।
दोस्तों, यदि आपको थर्मामीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें। धन्यवाद
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Belding joint kise kahate hai / kitane prakar ke hote hai
Thanks sar ji