दोस्तों, आपका मेरी वेबसाइट आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी दी गई है, यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
टाटा मोटर्स लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट 2021
दोस्तों, यदि आपको नौकरी की आवश्यकता है और आपने आईटीआई कंप्लीट (ITI Complete) कर ली है, तो आप नीचे दिए गए कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी पढ़कर कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा या भाग ले सकते हैं।
कंपनी का नाम
टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited)
जॉब लोकेशन (Job location)
सनद गुजरात
कैम्पस प्लेसमेंट स्थान
यह कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) एक ही दिन में दो आईटीआई (ITI) कॉलेजों में लगेगा।
सकलधारी प्राइवेट आईटीआई (Private ITI) कॉलेज सोंढ मेथ्वलिया छपरा बिहार
सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक दोपहर तक
सोरण आईटीआई कटरा, नेवाजी टोला छपरा बिहार
दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
कैंपस प्लेसमेंट तिथि (Date of Campus Placement)
दिनांक 13 सितंबर 2021 समय सुबह 09 बजे
सलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)
केवल इंटरव्यू से सलेक्शन होगा।
आयु सीमा (Age Limit)
इस कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) में 18 से 23 वर्ष के मध्य के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
योग्यता (Qualification)
इस कैंपस प्लेसमेंट में आईटीआई पास आउट (ITI Pass Out) उम्मीदवार एनसीवीटी / एससीवीटी किसी भी 2 वर्ष ट्रेड से आईटीआई किए हुए उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
वेतन और लाभ
वेतन 12,500 रुपये सीटीसी (हाथ ड्यूटी में 8 घंटे 26 दिन)
सुविधा (Facility)
मैकेनिकल + कैंटीन, परिवहन में डिप्लोमा चिकित्सा, बीमा (LIC), सुरक्षा जूते (Safety Shoes), पोशाक, अध्ययन सामग्री आदि।
यह कैंपस प्लेसमेंट सिर्फ बिहार (Bihar) के कंडीडेट के लिए है।
दोस्तों, यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) को ज्वॉइन करें।
More Information:- इंडियन निप्पॉन इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट 2021
Yash
service
services
good very nice sir