
स्प्रिंग किसे कहते हैं? (Spring kise kahate hain?)
दोस्तों, आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में स्प्रिंग किसे कहते हैं? (Spring kise kahate hai?) स्प्रिंग का उपयोग आदि के बारे में बताया गया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
स्प्रिंग किसे कहते हैं? (Spring kise kahate hain?)
स्प्रिंग (Spring) एक मैकेनिकल कंपोनेंट है, जिसका उपयोग बाहरी बल को नियंत्रित (Control) करने के लिए किया जाता है।
स्प्रिंग को किसी मशीन (Machine) में इस उद्देश्य से लगाया जाता है, कि वह इंजन व मशीन ऑपरेटर को धक्कों, झटकों व मशीन पर लगने वाले अन्य बलों को नियंत्रित कर सके। ताकि इंजन (Engine) व ऑपरेटर को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

स्प्रिंग (Spring) किसी मशीन का वह प्रत्यास्थ भाग होता है जो कि बाहरी बलों को ग्रहण करके, उसे प्रत्यास्थ विरूपण के रूप में बदलता है अर्थात् हम कह सकते हैं कि बलों के प्रभाव में स्प्रिंग पदार्थ (Spring Material) का विस्थापन हो जाता है।
स्प्रिंग (Spring) में इलास्टिसिटी का गुण होता है, जिसके कारण स्प्रिंग के आकार में एक सीमा तक भार को ग्रहण करने के बाद भी बदलाव नहीं होता है। भार (Load) के हट जाने पर स्प्रिंग पुनः अपना पुराना आकार ग्रहण कर लेता है।
महत्वपूर्ण लिंक: उच्चारण की परिभाषा
स्प्रिंग इस तरह से बनाया जाता है, कि वह आसानी से बल या भार (Force or Load) लगने पर सिकुड़ सके और बल या भार हटने पर पुनः अपनी अवस्था को प्राप्त कर सके।
स्प्रिंग का उपयोग (Uses of spring)
इसके कार्य निम्न प्रकार से हैं-
- स्प्रिंग का उपयोग गति (Speed) को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है; जैसे- क्लच और ब्रेक आदि।
- इसका उपयोग बल (Force) लगाने के लिए किया जाता है।
- स्प्रिंग का उपयोग झटकों को सहने या महसूस न होने के लिए किया जाता है; जैसे- मोटरों में, साइकिल की गद्दी में लगी स्प्रिंग, स्क्रूटर में (In Scooter), रेल के डिब्बों में लगी हुई स्प्रिंग आदि।
- इसका उपयोग भार (Load) को मापने के लिए किया जाता है।
- स्प्रिंग का उपयोग ऊर्जा संचरित करने के किया जाता है; जैसे- घड़ी (Watch) तथा इसके जैसे अन्य उपकरण।
- स्प्रिंग का उपयोग बल को मापने के लिए किया जाता है, जैसे- गेज, इंजन (Engine), तुला आदि।
- इसका उपयोग मशीन व मशीन के अतिरिक्त अन्य जगहों पर होने वाले कंपन (Vibration) को कम करने के लिए किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको स्प्रिंग किसे कहते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें।
More Information:- वाशर के बारे में
महत्वपूर्ण लिंक: कंप्यूटर के गुण (Computer ke gun)
Recommended post
-
दो स्ट्रोक व चार स्ट्रोक इंजन में अंतर
-
टू स्ट्रोक इंजन किसे कहते हैं?
-
फोर स्ट्रोक इंजन (Four Stroke Engine) क्या है?
-
डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic) क्या है?
-
टूल स्टील (Tool Steel) कितने प्रकार के होते हैं?
-
दो स्ट्रोक इंजन (Two Stroke engine) कैसे काम करता है?
-
इंजन (Engine) किसे कहते हैं? | फुल जानकारी
-
टूल कितने प्रकार के होते हैं? (Tool ke Prakar)
One thought on “ब्रेक किसे कहते हैं? | ब्रेक के प्रकार”