• Home
  • /
  • Copa
  • /
  • प्रिंटर के प्रकार
No ratings yet.
custom print service

प्रिंटर के प्रकार

प्रिंटर के प्रकार

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में प्रिंटर के प्रकार के बारे में बताया है, यदि आप यह जानना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

प्रिंटर के प्रकार (Types of Printer)

यह दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

1.प्रिंट क्षमता के अनुसार

इसके अनुसार प्रिंटर तीन प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

(i)कैरेक्टर प्रिंटर

ऐसा प्रिंटर जो एक बार में केवल एक अक्षर ही छापता हैं उसे कैरेक्टर प्रिंटर कहते हैं। इसके द्वारा केवल अक्षर ही छाप सकते हैं।

character printer
Character Printer
(ii)लाइन प्रिंटर

ऐसा प्रिंटर जो एक बार में एक पूरी लाईन छाप सकता है, उसे लाइन प्रिंटर कहते हैं। इसकी प्रिंटिंग लागत बहुत कम होती है, इसलिए इसे आज भी बिजनेस में उपयोग किया जाता है। लाइन प्रिंटर को बार प्रिंटर भी कहते हैं।

(iii)पेज प्रिंटर

यह प्रिंटर एक बार में एक पूरे पेज को प्रिंट करता है।

2.प्रिंट करने के तरीके के अनुसार

इसके अनुसार प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

(i)इम्पैक्ट प्रिंटर

यह प्रिंटर टाइपराइटर की तरह पेपर और इंक रिबन पर दबाव डालकर प्रिंट करता है, इस प्रकार के प्रिंटर द्वारा केवल एक ही रंग का आउटपुट प्राप्त किया जा सकता है, जो कि रिबन के रंग पर निर्भर करता है। यह प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं-

(a.)डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

यह धीमी गति का इम्पैक्ट प्रिंटर है, जो एक बार में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है, इसमें एक प्रिंट हैड होता है। जो बाएं से दाएं और दाएं से बाएं घूमता है, इसके प्रिंट हैड में कुछ छोटे-छोटे हथौड़े या कैरेक्टर होते हैं, जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार करके कैरेक्टर उभारते हैं।
इस कारण कार्बन की सहायता से एक बार में कई कापियां निकाली जा सकती हैं। इस प्रिंटर की सहायता से ग्राफ और रेखाचित्र भी उकेरे जा सकते हैं, इसके द्वारा की गई फोटोकॉपी में कम लागत लगती है और कापी किया गया पेज में प्रिंट अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है।

(b.)डेजी व्हील प्रिंटर

इस प्रिंटर में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तरह सबकुछ होता है, लेकिन इसमें हैड के स्थान पर गोल व्हील लगा होता है और इसी व्हील के आधार पर प्रिंट होता है।

(ii)नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर

इस प्रिंटर में रिबन नहीं होता है तथा विद्युत या रासायनिक विधि से स्याही का छिड़काव होता है, इस प्रिंटर के द्वारा कार्बन कॉपी नहीं निकाली जा सकती है।
इसकी गति तेज होती है और यह कम आवाज करते हैं, इसके द्वारा काले व रंगीन दोनों प्रकार के आउटपुट प्राप्त किए जा सकते हैं अर्थात् इस प्रिंटर की सहायता से काला या रंगीन रंग की फोटो कॉपी कर सकते हैं।
इस प्रिंटर से टेक्स्ट, रेखाचित्र या किसी भी प्रकार का प्रिंट निकाला जा सकता है। यह प्रिंटर तीन प्रकार के होते हैं-

(a.)थर्मल प्रिंटर

यह नॉन-इम्पैक्ट कैरेक्टर प्रिंटर है, इसमें एक रसायनयुक्त कागज का उपयोग किया जाता है। जिस पर ताप के प्रभाव से आवश्यक आकृति प्राप्त की जाती है। इसमें प्रिंट करने में लागत अधिक लगती है, लेकिन प्रिंटिंग अच्छी क्वालिटी की होती है।

(b.)इंक जेट प्रिंटर

यह नॉन-इम्पैक्ट कैरेक्टर प्रिंटर है, जिसमें की बोतल रखी जाती है, इसमें एक प्रिंट हैड होता है। जिसमें 64 छोटे जेट नोजल हो सकते हैं।
विद्युतीय क्षेत्र के प्रभाव द्वारा स्याही की बूंदों को कागज पर जेट की सहायता से छोड़ा जाता है, जिसमें मनचाहे कैरेक्टर व आकृतियां छापी जा सकती हैं। इसके द्वारा की गई प्रिंटिंग की क्वालिटी अच्छी होती है, इस प्रिंटर का उपयोग घरों तथा ऑफिस में होता है।

(c.)लेजर प्रिंटर

यह अधिक गति वाला नॉन-इम्पैक्ट कैरेक्टर प्रिंटर है, इस प्रिंटर में सेमीकंडक्टर लेजर बीम प्रकाशीय ड्रम तथा आवेशित स्याही टोनर का उपयोग किया जाता है।

Laser printer
Laser printer

लेजर बीम से प्रकाशीय ड्रम पर आवश्यक विद्युतीय आकृति बनाई जाती है। तत्पश्चात् टोनर जो ड्रम पर बनाई गई आकृति के विपरीत आवेशित रहता है, स्याही को कागज पर चिपका देता है और वांछित आकृति प्राप्त कर ली जाती है। एक रबर ब्लेड की सहायता से ड्रम की सतह पर चिपके टोनर के कणों को साफ किया जाता है और ड्रम अगले प्रिंट के लिए तैयार होता है। इसके द्वारा अच्छी क्वालिटी का प्रिंट प्राप्त किया जाता है। इसका आमतौर पर उपयोग डेस्कटॉप पब्लिशिंग में किया जाता है।

दोस्तों, यदि आपको प्रिंटर के प्रकार पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।

More Information:- प्रिंटर क्या है?

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

प्रिंटर के प्रकार होते हैं,
प्रिंटर के प्रकार pdf,
printer के प्रकार,
लेजर प्रिंटर के प्रकार,
इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार,
इंपैक्ट प्रिंटर के प्रकार,
प्रिंटर के कितने प्रकार होते हैं,
कम्प्यूटर प्रिंटर के प्रकार,
प्रिंटर के प्रकार लिखिए,
प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं उनके नाम,
प्रिंटर के प्रकार बताइए,
प्रिंटर के टाइप,
प्रिंटर कितने प्रकार की होती हैं,
प्रिंटर कितने प्रकार की होती है,
प्रिंटर कितने प्रकार क होते ह,
प्रिंटर कितने प्रकार के हैं,
प्रिंटर के प्रकार बताएं,
प्रिंटर के प्रकार बताइये,
प्रिंटर के प्रकार हिंदी में,
प्रिंटर कितने प्रकार के है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *