• Home
  • /
  • Fitter course
  • /
  • पावर सॉ क्या है? और इसके ब्लेड के बारे में
No ratings yet.

पावर सॉ क्या है? और इसके ब्लेड के बारे में

iticourse.com logo

पावर सॉ किसे कहते हैं?

“सामान्यतः कार्यशालाओं में कार्यखण्डों (job) को हैण्ड हैक्सॉ के द्वारा काटने का कार्य किया जाता है, लेकिन एक सामान्य मोटाई से अधिक मोटाई के कार्यखण्डों या लकड़ी के लट्ठों को काटने के लिए विशेष प्रकार की मशीनों (machines) का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें पावर सॉ (power saw) कहते हैं”।
यह मशीनें विद्दुत (electric machines) से चलने वाली होती हैं। इन मशीनों में ब्लेड को विद्दुत शक्ति द्वारा पावर दी जाती है तथा जॉब को वाइस (vice) में बाँधकर रखा जाता है। इसमें ब्लेड को ठण्डा रखने के लिए शीतलक का उपयोग किया जाता है। इन मशीनों में प्रयुक्त ब्लेड की मोटाई तथा लम्बाई सामान्य ब्लेड (normal blade) से अधिक होती है।

पावर सॉ ब्लेड की विशिष्टियाँ

  1. लम्बाई, दोनों सुराखों के बीच की दूरी
  2. ब्लेड की मोटाई (t)
  3. ब्लेड की चौड़ाई (w)
  4. दाँतों की पिच (p)

ब्लेड लगाना

  1. फ्रेम में ब्लेड को स्क्रू (screw) द्वारा कसकर लगाया जाना चाहिए।
  2. ब्लेड के दाँत (teeth) को सही दिशा में होना चाहिए।
  3. मशीन (machine) निर्माता द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।
  4. तनाव प्रदान करने की युक्ति का प्रयोग करते हुए ब्लेड (blade) को कसना चाहिए।

क्लैम्पिंग संयोजन

मशीन वाइस के समान पावर सॉ में भी क्लैम्पिंग युक्ति (clamping device) होती है, जिसमें कार्यखण्ड को क्रैंक हैण्डिल का प्रयोग करके पकड़ा जाता है।
जब एक समान आकार के कई खण्डों को काटा जाता है तो एडजस्टेबिल स्टॉप (adjustable stop) का प्रयोग किया जाता है। एडजस्टेबिल फ्लोर स्टैण्ड का प्रयोग करके लम्बी छड़ों को सहारा तथा उनके स्तर को नियमित रखा जाता है।

विद्दुत चालित पावर सॉ के ब्लेड

आरी के ब्लेड का चयन, किए जाने वाले कार्य एवं मशीन के आधार पर किया जाता है। ये हाई स्पीड स्टील (high speed steel) के बनाए जाते हैं। और यह पूरा हार्ड किया हुआ होता है।
विभिन्न पदार्थों के लिए विभिन्न पिच के ब्लेड का प्रयोग किया जाता है। (प्रति 25 दाँतों की संख्या)
सामान्य नियम के अनुसार, जितना मुलायम पदार्थ (soft material) होगा, (प्रति 25 मिमी) दाँतों की संख्या भी उतनी कम होगी।

ब्लेड क्लीयरैन्स

पावर सॉ (power saw) के दाँतों को धातु में फँसने तथा छीलन की सफाई करने के लिए ब्लेड के दाँतों में अंतर रखा जाता है। इसके लिए पावर सॉ (power saw) के क्रम अनुसार दाँतों में से एक को मोड़ दिया जाता है अर्थात् सॉ के दाँतों को लहरदार (undulating) बनाया जाता है। इससे ब्लेड के दाँतों की धातु में फँसने की समस्या समाप्त हो जाती है।

More Information:– ‘V’-ब्लॉक के बारे में

My website:- iticourse.com

7 thoughts on “पावर सॉ क्या है? और इसके ब्लेड के बारे में

  1. I was very pleased to find this web-site.I wanted to thanks for your time for this wonderful read!! I definitely enjoying every little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you blog post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *