
एनसीआरटीसी (NCRTC) भर्ती 2021
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम भारत सरकार और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान राज्यों की एक संयुक्त क्षेत्र की कंपनी है। यह राज्य सरकार की कंपनी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना को लागू करने के लिए अनिवार्य है।

आरआरटीएस एनसीआर में क्षेत्रीय नोड्स को जोड़ने वाली एक नई, समर्पित, उच्च गति, उच्च क्षमता, आरामदायक कम्यूटर सेवा होगी। एनसीआरटीसी सरकार / पीएसयू / सरकार में उम्मीदवारों के लिए कई नौकरी आवेदन आमंत्रित करता है। उपकरण/निजी क्षेत्र की बुनियादी ढांचा कंपनियां।
संगठन का नाम (Organization Name)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी)
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC)
इन्हें भी पढ़ें:- VOC पोर्ट ट्रस्ट भर्ती 2021
पद (Positions)
इसमें कई पदों पर भर्ती निकली हैं, लेकिन इसमें से सिर्फ आपके लिए तकनीशियन (Technician) पद पर निम्न ट्रेडों पर भर्ती निकली हैं। जिसके बारे में नीचे दिया गया है।
फॉर्म अप्लाई अंतिम तिथि
30 सितंबर 2021
नौकरी का स्थान
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी आदि।
इन्हें भी पढ़ें:- टूल कितने प्रकार के होते हैं? (Tool ke Prakar)
सैलरी
इसमें Technician पद पर वेतन Rs. 23,850 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
योग्यता
इसमें आवेदन के लिए आपने आईटीआई ट्रेड्स- फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक व एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन आदि से आईटीआई कर रखी हो व आपके पास इन ट्रेड्स से एससीवीटी/एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
इसमें आवेदन के लिए आपकी आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:- Verb kya hai? Verb ke Prakar in Hindi
टोटल वैकेंसी
- इसमें फिटर ट्रेड के लिए 18 पोस्ट निकली हैं।
- इलेक्ट्रीशियन के लिए 43 पोस्ट निकली हैं।
- वेल्डर के लिए 02 पोस्ट निकली हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए 27 पोस्ट निकली हैं।
- एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन के लिए 03 पोस्ट निकली हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- S.N.1 से 10 पदों के लिए, चयन पद्धति में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) शामिल होगा, जिसके बाद भारतीय रेलवे मेडिकल मैनुअल के अनुसार निर्धारित चिकित्सा मानकों में मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा।
- S.N.11 पदों के लिए, चयन पद्धति में भारतीय रेलवे मेडिकल मैनुअल के अनुसार निर्धारित चिकित्सा मानकों में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), साइकोमेट्रिक टेस्ट और मेडिकल फिटनेस टेस्ट शामिल होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं
- यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार – 500 रूपये।
दोस्तों, यदि आप एनसीआरटीसी भर्ती 2021 (NCRTC Recruitment 2021) में आवेदन करना चाहते हो और अतिरिक्त जानकारी या नोटिफिकेशन pdf फाइल डाउनलोड करना चाहते हो तो टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) को ज्वॉइन करें।
More Information:- टाटा ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड भर्ती 2021
Recommended
-
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट सितंबर
-
एसबी पैकिंग्स प्राइवेट लिमिटेड सांपला, हरियाणा
-
इंडियन निप्पॉन इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट 2021
-
Sodexo भर्ती 2021
-
सुजुकी मोटर हंसलपुर (गुजरात) कैंपस प्लेसमेंट
-
ओवेन्स कॉर्निंग सिस्टम थिंकिंग लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट
-
आईटीआई जॉब टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पंतनगर
-
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट